लोकोपायलट एवं सहायक लोकोपायलट की सतर्कता से टली संभावित रेल दुर्घटना, डीआरएम अवार्ड से सम्मानित

 लोकोपायलट एवं सहायक लोकोपायलट की सतर्कता से टली संभावित रेल दुर्घटना, डीआरएम अवार्ड से सम्मानित
Spread the love

जोधपुर, 29 सितम्बर। उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल के दो लोकोपायलटों को उनके उत्कृष्ट कार्य एवं सतर्कता के लिए मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

डीआरएम ने बताया कि दिनांक 11 सितम्बर 2025 को जोधपुर स्टेशन पर ट्रेन संख्या 14708 का चार्ज लेने के पश्चात लोकोपायलट यतीश सारस्वत एवं सहायक लोकोपायलट राजेश गोरा ने लोको का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि एयर कंप्रेसर के माउंटिंग बोल्ट टूटे हुए हैं तथा कंप्रेसर केवल सेफ्टी रोपटी चेन के सहारे लटक रहा है, जिसके कारण लोको संचालन हेतु अनुपयुक्त था।

चालक दल ने तत्काल सतर्कता एवं सूझबूझ दिखाते हुए ट्रैक्शन कंट्रोलर को सूचना दी तथा रिलीफ पावर की मांग की। उनकी गहन एवं सजग जाँच के कारण गंभीर तकनीकी खराबी समय रहते चिन्हित हो सकी, जिससे संभावित दुर्घटना टल गई और मेल/एक्सप्रेस गाड़ी का सुरक्षित एवं समयबद्ध संचालन सुनिश्चित हुआ।

डीआरएम त्रिपाठी ने कहा कि चालक दल की सुरक्षा के प्रति सजगता, त्वरित निर्णय क्षमता एवं कर्तव्यनिष्ठा अत्यंत सराहनीय है। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर जोगेंद्र मीणा तथा वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी मुकेश मीणा भी उपस्थित रहे।

Admin

https://www.mynewsportal.com

A short bio about the author can be here....

Related post