सघन टिकट चेकिंग अभियान में 545 यात्री बिना टिकट पकड़े गए, 2.14 लाख रूपयों की वसूली

जोधपुर, 28 सितम्बर। उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय एवं जोधपुर मंडल के विशेष टिकट जाँच दस्तों द्वारा सहायक वाणिज्य प्रबंधक विवेकानंद शर्मा एवं बी.के. गौड़ के नेतृत्व में 27 सितंबर को संयुक्त टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान जयपुर-अजमेर, जयपुर-भरतपुर, जयपुर-सवाईमाधोपुर, जयपुर-रेवाड़ी, जयपुर-बीकानेर एवं जयपुर-कोटा रेलखंडों की 19 यात्री गाड़ियों में जाँच की गई। इसमें 545 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए, जिनसे यात्रा किराया व जुर्माने सहित कुल रूपए 2,14,315 की वसूली की गई।
साथ ही गाड़ी संख्या 22422 एवं मेड़ता स्टेशन पर कुल 06 अवैध वेंडर पकड़े गए, जिनके पास आवश्यक अनुमति पत्र व चिकित्सीय प्रमाण पत्र नहीं पाया गया। इनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उत्तर पश्चिम रेलवे यात्रियों से अपील करता है कि वे मान्य टिकट लेकर ही यात्रा करें एवं अनधिकृत वेंडरों से खाद्य सामग्री न खरीदें।