• October 3, 2025

विश्व पर्यटन दिवस पर ‘हमारी संस्कृति हमारी पहचान’ चित्रकला प्रतियोगिता, वरिष्ठ कलाकार भाटी ने विजेताओं को किया सम्मानित

 विश्व पर्यटन दिवस पर ‘हमारी संस्कृति हमारी पहचान’ चित्रकला प्रतियोगिता, वरिष्ठ कलाकार भाटी ने विजेताओं को किया सम्मानित
Spread the love


जोधपुर, (तिथि: 27 सितंबर 2025)।
विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य में जोधपुर को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर नंबर एक बनाने के उद्देश्य से न्यू सरस्वती बाल निकेतन में एक विशेष चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ‘हमारी संस्कृति हमारी पहचान’ विषय पर आयोजित इस प्रतियोगिता के विजेताओं को शनिवार को आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की प्रेरणा से आयोजित इस प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और बेहद सुंदर चित्र बनाए।
वरिष्ठ कलाकार हरिसिंह भाटी ने किया सम्मान
न्यू सरस्वती बाल निकेतन, जगदंबा कॉलोनी में आयोजित समारोह में नेपाल-काठमांडू में अंतरराष्ट्रीय आर्टिस्ट पुरस्कार से सम्मानित वरिष्ठ चित्रकार हरिसिंह भाटी ‘शिवपुरा’ के हाथों विजेता बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
परिणाम एवं उद्देश्य
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शीर्ष पाँच विजेता इस प्रकार रहे:

  • प्रथम: अल्फिना
  • द्वितीय: मुबारक
  • तृतीय: अलिना
  • चतुर्थ: अलीशा बानो
  • पंचम: जीनत फातिमा
    इस कार्यक्रम का आयोजन भाजपा नेता एवं सोशल वर्कर विष्णु सरगरा ने अपनी पुत्री एराध्या के जन्मदिन के अवसर पर किया, जिसका उद्देश्य जागरूकता के अभाव में कला से वंचित बच्चों को कला और संस्कृति से जोड़ना था। इसे ‘बेस्ट संस्कृति और पर्यटन चित्रकला प्रतियोगिता 2025’ का नाम दिया गया।
    निकेतन के फाउंडर भूपेंद्र सिंह चौहान ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विष्णु सरगरा, हरिसिंह भाटी, मंजू मेवाड़ा और पिंटू सोढा का आभार व्यक्त किया।

Admin

https://www.mynewsportal.com

A short bio about the author can be here....

Related post