• October 3, 2025

“स्वच्छता ही सेवा अभियान” के तहत ट्रेन में पेंट्रीकार का निरीक्षण यात्रियों को स्वच्छ एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने हेतु दिए गए निर्देश

 “स्वच्छता ही सेवा अभियान” के तहत ट्रेन में पेंट्रीकार का निरीक्षण यात्रियों को स्वच्छ एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने हेतु दिए गए निर्देश
Spread the love

जोधपुर, 26 सितम्बर। उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल में चलाए जा रहे “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत आज जोधपुर में गाड़ी संख्या 12324 बाड़मेर–हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस की पेंट्रीकार का विशेष निरीक्षण किया गया।

मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी के मार्गदर्शन में हुए इस निरीक्षण में स्वास्थ्य निरीक्षक एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक की टीम शामिल रही। निरीक्षण के दौरान पेंट्रीकार में उपलब्ध खाद्य सामग्री की गुणवत्ता, स्वच्छता व्यवस्था, पैक्ड आइटम्स की लेबलिंग, कर्मचारियों की वर्दी, कचरा प्रबंधन तथा यात्रियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की गहन जांच की गई।

निरीक्षण के दौरान पेंट्रीकारों में अथॉरिटी लाइसेंस एवं आवश्यक मानकों की जांच की गई, जो सही पाई गई। समग्र स्वच्छता व्यवस्था सराहनीय रही तथा भगत की कोठी स्टेशन पर भी अपेक्षाकृत बेहतर सुधार देखने को मिला। मंडल रेल प्रबंधक ने निर्देश दिए कि यात्रियों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराना रेल प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में निरंतर सुधारात्मक कदम उठाए जाते रहेंगे।

Admin

https://www.mynewsportal.com

A short bio about the author can be here....

Related post