जोधपुर-मऊ-जोधपुर वीकली फ़ेस्टिवल स्पेशल ट्रेन आज से

 जोधपुर-मऊ-जोधपुर वीकली फ़ेस्टिवल स्पेशल ट्रेन आज से
Spread the love

जोधपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा दीपावली और छठ पूजा पर यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए जोधपुर-मऊ-जोधपुर फेस्टिवल वीकली स्पेशल ट्रेन का रविवार से संचालन प्रारंभ किया जा रहा है। ट्रेन 30 नवंबर तक दस ट्रिप करेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन 04823,जोधपुर-मऊ फेस्टिवल वीकली स्पेशल ट्रेन 28 सितंबर से 30 नवंबर(10 ट्रिप) जोधपुर से प्रत्येक रविवार शाम साढ़े पांच बजे रवाना होकर सोमवार रात्रि 11.20 बजे मऊ पहुंच जाएगी।

इसी प्रकार ट्रेन 04824,मऊ-जोधपुर फेस्टिवल वीकली स्पेशल 30 सितंबर से 2 दिसंबर तक (10 ट्रिप) मऊ से प्रत्येक मंगलवार सुबह 4 बजे रवाना होकर बुधवार सुबह 8.55 बजे जोधपुर पहुंच जाएगी।

ट्रेन आवागमन में इन स्टेशनों पर करेगी ठहराव
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि ट्रेन आवागमन में पीपाड़ रोड,गोटन,मेड़ता रोड,रेन,डेगाना,मकराना,कुचामनसिटी, नावां सिटी,फुलेरा,जयपुर,गांधीनगर जयपुर,बांदीकुई,मंडावर महवा रोड,खेड़ली,नदबई,भरतपुर, मथुरा,हाथरस सिटी,कासगंज,फर्रूखाबाद, कन्नौज,कानपुर सेंट्रल,लखनऊ,अयोध्या धाम,शाहगंज, खोरासन रोड,आजमगढ़ व मुहम्मदाबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

जिसमें 2 सेकंड एसी,4 थर्ड एसी,8 स्लीपर,4 जनरल और 2 गार्ड एसएलआर सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।

Admin

https://www.mynewsportal.com

A short bio about the author can be here....

Related post