शिक्षक संघ राष्ट्रीय एक वैचारिक संगठन शिक्षक राष्ट्र निर्माता-पटेल

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जोधपुर का जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन भोलाराम जी की देवरी रतकूड़िया भोपालगढ़ में आरंभ हुआ।
जिला मंत्री सुभाष विश्नोई ने बताया कि शिवरा पंचांग के अनुसार दो दिवसीय शिक्षक सम्मेलन का शुभारंभ के प्रथम दिवस प्रथम सत्र में श्रुदेय जयदेव पाठक व्याख्यान माला कार्यक्रम आयोजित हुआ।
जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में नरेश सोलंकी ने पंच परिवर्तन पर पाथेय प्रदान किया। इस सत्र की अध्यक्षता जिला साक्षरता अधिकारी लालाराम भाटी ने की।
उद्घाटन सत्र में देवरीधाम रतकुडि़या के पीठाधीश्वर संत रमैयादास , रामदास शास्त्री, मुख्य अतिथि विधि एवं न्याय मंत्री श्री जोगाराम जी पटेल कार्यक्रम की अध्यक्षता रामनारायण डूडी ,विशिष्ट अतिथि बद्रीराम जाखड़, भामाशाह एवं भाजपा नेता पप्पूराम डारा ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
जिला अध्यक्ष भरतसिंह चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम में अतिथियों के सामने संगठन द्वारा बिंदुवार शिक्षक समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए उनके समाधान की पुरजोर मांग की जिसमें सभी संवर्गों की पदोन्नति, सभी संवर्गों के तबादले करने, वेतन विसंगतियों का निस्तारण करने , संविदाकर्मियों को नियमित करने, सेवारत शिक्षकों को शिक्षक पात्रता परीक्षा से मुक्त रखने, गैरशैक्षणिक कार्यों से शिक्षकों को मुक्त करने सहित विभिन्न मांगो के समाधान की मांग की।
कार्यक्रम को संबंध करते हुए मुख्य अतिथि श्री जोगाराम पटेल ने कहा कि शिक्षक संघ राष्ट्रीय एक वैचारिक संगठन जो राष्ट्हित में कार्य करता है तथा शिक्षकों के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है जिसे राष्ट्र निर्माता कहा जाता है उन्होंने कहा कि सरकार संगठन के साथ नियमितरूप से संवाद करते हुए शिक्षक समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया तथा कहा कि राजस्थान सरकार सकारात्मक रूप से कर्मचारी और शिक्षक हितों में नियमित रूप से काम कर रही है।
सम्मेलन के प्रदेश पर्यवेक्षक महेंद्र लखारा ने नवीन शिक्षा नीति 2020 पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अंग्रेजों की शिक्षा नीति के स्थान पर भारत सरकार द्वारा नवीन शिक्षा नीति 2020 को लागू कर रही है। हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है कि इसका क्रियान्वयन सफलतापूर्वक निचले स्तर तक करना है उन्होंने कहा कि शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रत्येक कार्यकर्ता को शिक्षा नीति 2020 का अध्ययन करते हुए इसके सफल क्रियान्वयन में सहयोग करना है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में भामाशाह व भाजपा नेता पप्पूराम डारा ने कहा कि संगठन के लिए जब भी जरूरत होगी मेरे घर के दरवाजे हमेशा शिक्षकों के लिए खुले हैं। शिक्षक संगठन द्वारा भामाशाह के रूप में पप्पूराम डारा का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला सभाध्यक्ष कुलदीप गोदारा, श्रवणसिंह राजपुरोहित,भागीरथ भनगा, रामलाल जाखड़ , किशोर सारण ,भावना आसदेव , अनिला सोलंकी, योगिता गुर्जर , सरिता चौधरी, ओमप्रकाश जाखड़, प्रियंका जाखड़, बसंती पूनिया, केशव राम डूडी, अशोक चौधरी, पूजा शेखावत, लक्ष्मी विश्नोई, सरोज, निंबाराम डूडी, दोलतराम थोरी, राजेश चौधरी, लालाराम चौधरी, श्रवण डूडी, विष्णु गोदारा, रामलाल जलवानिया, विष्णु दत्त शर्मा, सहित सभी उपशाखाओ के अध्यक्ष /मंत्री और सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।