• October 3, 2025

सच्चियाय माता दर्शनार्थ पैदल यात्रा पहुँचा लुणावास कलां

 सच्चियाय माता दर्शनार्थ पैदल यात्रा पहुँचा लुणावास कलां
Spread the love

सरपंच के नेतृत्व में संघ यात्रियों का किया स्वागत

बालोतरा।
श्री सच्चियाय माता जैन मित्र मण्डल बालोतरा के तत्वावधान में बालोतरा से बुधवार को सच्चियाय माता मंदिर ओसियां धाम दर्शनार्थ पावन पैदल यात्रा संघ लुणावास कलां पहुँचा जहां पर ग्राम पंचायत भवन परिसर में सरपंच के नेतृत्व में पैदल यात्रियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत कर मंगल यात्रा की कामना की।
मंडल के किशोर गोलेच्छा ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी ओसियां स्थित सच्चियाय माता मंदिर पैदल यात्रा संघ बुधवार सवेरे स्थानीय शहर के व्हाइट क्लब अस्पताल के समीप स्थित शांतिनाथ भगवान मंदिर में पूजा अर्चना के साथ माताजी की आरती कर गाजे बाजे के साथ रवाना हुआ था जो मुगड़ा,उमरलाई,साखलों की ढाणी ,
सेवड़ा होते हुए शुक्रवार को लुणावास कलां पहुँचा जहां पर ग्राम पंचायत भवन परिसर में सरपंच सुमेर सिंह राजपुरोहित व ग्राम विकास अधिकारी हीरालाल सुथार के नेतृत्व में पैदल यात्रियों का स्वागत किया गया।उसके बाद पुजारी दुष्यंत के नेतृत्व में माताजी की आरती उतारी गई।मंडल के किशोर गोलेच्छा ने सरपंच का मान सम्मान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान नरेश वैदमुथा,रोशन चौपड़ा,धर्मेन्द्र दांती,
दीपक चौपड़ा,अमन सालेचा,रमेश रांका,श्रेयांस बॉठिया,
हीरालाल रांका,ओमप्रकाश प्रजापत, सजय श्रीश्रीमाल, सुरेश चौपड़ा, सुरेश सालेचा,सवाई ओस्तवाल, गजेन्द्र पीसा सहित
अनेको लोग मौजूद थे।

Admin

https://www.mynewsportal.com

A short bio about the author can be here....

Related post