प्रेरणादायक पहल: बेटी दिवस पर 9 साल की अनन्या का स्कूल में दाखिला

जोधपुर। सर्व जनहित एवं विकास सेवा संस्थान के अध्यक्ष विष्णु सरगरा ने बुधवार को बेटी दिवस के अवसर पर सरगरा कॉलोनी निवासी शिक्षा से वंचित अनन्या (9 साल) का स्कूल में दाखिला कराकर एक प्रेरणादायक पहल की है।
जागरूकता के अभाव में छूटी शिक्षा
दरअसल, 9 साल की होने के बावजूद अनन्या का परिवार जागरूकता के अभाव में उसे स्कूल नहीं भेज पाया था। उसकी आयु के अनुसार उसे दाखिला दिलाने में बाधा उत्पन्न हो गई कि उसे किस कक्षा में प्रवेश दिया जाए। इधर-उधर चक्कर काटने के बाद भी दाखिला नहीं होने पर परिवार ने पूर्णतया निराशा के चलते हार मान ली थी।
एनजीओ अध्यक्ष बने संरक्षक
इस दौरान अनन्या के चाचा हरिओम ने एनजीओ सर्व जनहित एवं विकास सेवा संस्थान के अध्यक्ष विष्णु सरगरा से बच्ची को पढ़ाने के लिए गुहार लगाई। सरगरा ने मामले का संज्ञान लिया और नजदीकी सिंधियों की मस्जिद रा. उ. प्रा. विद्यालय के प्रधानाध्यापक गुलाबदान चारण से संपर्क किया।
समस्त दस्तावेज बनाकर आज बेटी दिवस पर अनन्या का प्रवेश आवेदन भरा गया। सबसे भावुक पल तब आया जब विष्णु सरगरा ने संरक्षक (Guardian) के तौर पर अपना नाम प्रस्तावित किया।
स्टाफ और परिवार की आंखें हुईं नम
यह सुनकर पूरे विद्यालय स्टाफ और अनन्या के परिवार की आँखें नम हो गईं। इस प्रेरणादायक पहल के लिए अनन्या के परिवार और विद्यालय के समस्त स्टाफ ने सरगरा का अभिवादन किया।