GST बचत उत्सव अभियान के तहत जनजागरूकता कार्यक्रम

 GST बचत उत्सव अभियान के तहत जनजागरूकता कार्यक्रम
Spread the love

बालोतरा, GST बचत उत्सव अभियान की 22 सितम्बर से 29 सितम्बर 2025 की निरन्तरता में वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारी अमित वैष्णव, दिनेश पालीवाल द्वारा कृषि उपज मंडी बालोतरा में व्यवसायियों से संपर्क कर नेक्स्ट जनरेशन GST रिफॉर्म में कर दर में कटौती एवं कर प्रणाली में किए गए सरलीकरण के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर कृषि मंडी परिसर में बैनर एवं स्टीकर लगाए गए।

Admin

https://www.mynewsportal.com

A short bio about the author can be here....

Related post