**जोधपुर: नागोरी अरोड़ा खात्री समाज द्वारा 12 बच्चों के मुंडन संस्कार का आयोजन**

जोधपुर। नागोरी अरोड़ा खात्री समाज जोधपुर ने शकुल्स पक्ष की तेरस के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस बार भी मारवाड़ मूंडवा कुचेरा भेरुजी में 12 बच्चों के मुंडन संस्कार का आयोजन किया। इस अवसर पर नागौर के होटल आर वर्ल्ड में भोजन की व्यवस्था की गई।
कुचेरा समिति के संयोजक कांतिलाल अरोड़ा ने बताया कि हर साल बच्चों के मुंडन संस्कार आयोजित किए जाते हैं, जिसमें नागौर मूंडवा पंचायत का पूर्ण सहयोग रहता है। भोजन व्यवस्था के लिए बाबू सा और उनकी टीम एक दिन पहले नागौर पहुंचकर सभी प्रबंध संभालती है।
श्रीनाथ अरोड़ा ने बताया कि इस बार भी 12 बच्चों के मुंडन संस्कार संपन्न हुए। जोधपुर, सुजानगढ़, बीकानेर सहित पूरे भारत के नागोरी अरोड़ा खात्री समाज के लोग अपने छोटे बच्चों का मुंडन संस्कार इस अवसर पर करवाते हैं। परमानंद रायमलाणी और परमानंद लखानी के सहयोग से यह आयोजन गुरुवार, 2025 को कुचेरा महोत्सव के 20वें उत्सव के रूप में संपन्न हुआ।
आयोजन में सभी बच्चों को उपहार प्रदान किए गए। साथ ही, समाज के बड़ों के लिए प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार भी रखे गए।