हस्तशिल्प स्वर्णकार कारागीर वेलफेयर एसोसिएशन ने राजस्थान में प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा की | आसाराम स्वर्णकार को प्रदेशाध्यक्ष मनोनीत किया

जोधपुर। 24 अगस्त । हस्तशिल्प स्वर्णकार कारागीर वेलफेयर एसोसिएशन ने राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष पद की घोषणा कर दी है। संगठन ने जोधपुर के आसाराम स्वर्णकार को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर प्रदेश की संपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।
संगठन के संस्थापक भैय्या श्याम भोवरे एवं अध्यक्ष नंदकिशोर भुजडे ने पत्र जारी कर बताया कि आसाराम स्वर्णकार का सामाजिक कार्यों में सक्रिय योगदान और स्वर्णकार समाज के उत्थान के लिए लगातार प्रयासों को देखते हुए उन्हें यह दायित्व सौंपा गया है।
पत्र में उल्लेख किया गया कि संगठन का उद्देश्य समाज में एकता, सहयोग और सामाजिक उत्थान की दिशा में ठोस कदम उठाना है। प्रदेशाध्यक्ष के मार्गदर्शन में संगठन सामाजिक, शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को और मजबूती से आगे बढ़ाएगा।
इस अवसर पर संस्थापक भैय्या भोवरे और राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदकिशोर बुक्कल सहित अन्य पदाधिकारियों ने नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष को शुभकामनाएं दीं और संगठन को नई दिशा देने की अपेक्षा जताई।