वोट चोरी के खिलाफ एनएसयूआई का विशाल मशाल जुलूस

जोधपुर। सोमवार को वोट चोरी के खिलाफ एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ के नेतृत्व में एनएसयूआई जोधपुर शहर , जोधपुर देहात और फलोदी का संयुक्त मशाल जुलूस जेएनवीयू के केंद्रीय कार्यालय शहीद स्मारक से गांधी मूर्ति मेडिकल चौराहा तक निकाला गया। इस जुलूस में NSUI के सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल हुए NSUI के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ ने बताया केंद्र सरकार जिस प्रकार वोट चोरी करके बार बार सत्ता सत्ता हथिया रही है देश का युवा अब जाग चुका है आने वाले विधानसभा चुनाव में और लोकसभा चुनाव में देश का युवा और NSUI का कार्यकर्ता मोदी सरकार को मुंहतोड़ जवाब जवाब देगा जोधपुर शहर जिलाध्यक्ष डॉ. बबलू सोलंकी बताया इस जुलूस का उद्वेश्य आम वोटर को वोट चोरी के बारे जागरूक करना है लोकतंत्र में जनता जनार्दन होती है जब कोई नहीं सुनता तो मतदाता अपने मत से जवाब देता है ।
मशाल जुलूस में जोधपुर शहर के जिलाध्यक्ष डॉ.बबलू सोलंकी कार्यकारणी जिलाध्यक्ष हनुमान तरड़ , जोधपुर देहात जिलाध्यक्ष मनीष बिश्नोई , फलोदी जिला अध्यक्ष रामलाल बिश्नोई प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र चौधरी, दीपक जाखड़, राष्ट्रीय प्रवक्ता पारस गुर्जर प्रदेश महासचिव जितेन्द्र कड़ेला,सोमराज बिश्नोई , दिलीप प्रजापत अक्षय मेघवाल , प्रदेश सचिव अरविंद NSUI के इकाई अध्यक्ष जुंजाराम चौधरी पुखराज बिश्नोई छात्रनेता एम एल चौधरी सुदर्शन चौधरी कुणाल चौधरी ऋषि गहलोत, ऋषि कच्छवाहा धर्मेश टाक राकेश खोजा महेश चौधरी, श्रवण चौधरी, विशाल सारस्वत , सुनील पटेल भगीरथ देवासी भूपेंद्र भादू अंकित जांगिड़ अजीत सिंह हेमराज सोलंकी विनोद सोलंकी सहित NSUI के सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे ।