केंद्रीय कारागार नैनी में रक्षाबंधन कार्यक्रम – भाईचारे, सेवा और मानवीय संवेदनाओं का अद्भुत संगम।

 केंद्रीय कारागार नैनी में रक्षाबंधन कार्यक्रम – भाईचारे, सेवा और मानवीय संवेदनाओं का अद्भुत संगम।
Spread the love

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति, लखनऊ शाखा प्रयागराज के तत्वावधान में 09 अगस्त 2025 को रक्षाबंधन के अवसर पर एक विशेष शिविर एवं सम्मान कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय कारागार नैनी, प्रयागराज में किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कारागार में बंद कैदियों के परिजनों को सहयोग प्रदान करना, आपसी भाईचारे का संदेश देना और समाज में मानवीय संवेदनाओं को प्रोत्साहित करना था। इस गरिमामय कार्यक्रम का नेतृत्व समिति के चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव एवं सचिव संतोष कुमार ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय विक्रांत सिंह एवं डिप्टी जेलर के. बी. सिंह रहे, जिन्होंने अपने उद्बोधन में इस तरह के सामाजिक प्रयासों की सराहना की और इसे समाज सुधार की दिशा में एक प्रेरक कदम बताया। समिति के सदस्यों द्वारा कैदियों के परिजनों को जलपान एवं नाश्ते की व्यवस्था कराई गई। बहनों ने पुलिस और जेल प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों को राखी बांधकर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम में अपराध नियंत्रण, सामाजिक सुरक्षा और पारिवारिक मूल्यों पर विशेष चर्चा की गई। कैदियों और उनके परिजनों के बीच संवाद और भावनात्मक सहयोग का माहौल बनाने पर जोर दिया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अजीत कुमार सिन्हा, अमित गुप्ता, अर्जुन सिंह, अशोक सिंह, बलवंत विश्वकर्मा, कयामुद्दीन, डॉक्टर रोहित गुप्ता, जितेंद्र श्रीवास्तव, राकेश निषाद, राज सिंह, राजेश निषाद, रूपेश जैन, लक्ष्मीकांत मिश्रा (विधि सलाहकार), रामबाबू सिंह, वकार अहमद अंसारी, विशाल श्रीवास्तव, संदीप सोनी, संजय उपाध्याय, संजय शुक्ला, सुधीर कुमार प्रजापति, शोएब आलम, श्रवण गौड़ उपस्थित रहे। वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने समिति के इस प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम न केवल कैदियों और उनके परिजनों के लिए राहत का काम करते हैं, बल्कि समाज में आपसी विश्वास और सहयोग की भावना को भी मजबूत करते हैं। समिति ने रक्षाबंधन के इस अवसर पर सभी को यह संदेश दिया कि अपराध रोकथाम केवल कानून का नहीं, बल्कि समाज का भी कर्तव्य है, और इसके लिए मानवीय संवेदनाओं, आपसी विश्वास और सामाजिक सहयोग का होना आवश्यक है। केंद्रीय कारागार परिसर में इस अवसर पर उत्साह, अपनत्व और सेवा भाव का अद्भुत माहौल देखने को मिला।

Admin

https://www.mynewsportal.com

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *