प्रत्यक्ष महावीर बालाजी को चढ़ाई टॉफी,राखी हुआ सफेद-पीले फूलों का श्रृंगार

जोधपुर। सिंवाची गेट स्थित श्री प्रत्यक्ष महावीर मंदिर में पूर्णिमा के पावन अवसर पर बालाजी का भव्य श्रृंगार किया गया। मंदिर के सेवादार लोकेन्द्र वैष्णव ने बताया कि दोपहर को भक्तों ने बालाजी को विशेष टॉफी राखी भी अर्पित की गई, जबकि सफेद और पीले फूलों से श्रृंगार ने माहौल को और भी भक्तिमय बना दिया। शाम 7 बजे पुजारी गोपी किशन वैष्णव के साथ भक्तों की उपस्थिति में महाआरती हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पूजा-अर्चना की और प्रसाद ग्रहण किया।