भाइयों से भी बढ़कर पेड़ पौधे हमारे जीवन के रक्षक = सीरवी

बहिनों ने पहले पौधों को राखी बांधी फिर भाई की कलाई पर ।
भावी कस्बे में पर्यावरण संरक्षण हेतु समर्पित पर्यावरण संजीवनी संस्थान के सदस्यों द्वारा ट्री मेन गोविंद सीरवी के नेतृत्व में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय परिसर में हर साल की भांति इस साल भी भाइयों की कलाई से पहले पेड़ पौधों की कलाई पर पर्यावरण संरक्षण का धागा बांधकर फिर भाई को रक्षासूत्र का धागा बांधकर रक्षा बंधन का पर्व मनाया ।
संस्था के अध्यक्ष गोविंद सीरवी ने कहा कि जिस तरह से आज का दिन भाई बहिन के प्रेम का का दिन रक्षाबंधन हे उसी तरह पेड़ पौधे के लिए हम सबको पर्यावरण संरक्षण के लिए रक्षा सूत्र का धागा बांधना जरूरी है क्योंकि पेड़ पौधे भी हमारे जीवन के अहम रक्षक हैं इसलिए धरती पर पेड़ पौधों का संरक्षण जरूरी है इस अवसर पर सेकडो बालिकाओं द्वारा सेकडो पौधों को रक्षा सूत्र का धागा बांधकर पेड़ पौधों की रक्षा करने का संकल्प लिया
इस मौके पर वार्डन संतोष जोशी ,पूजा देवी,पूर्व एयरफोर्स मंगला राम निम्बड,संस्था अध्यक्ष गोविंद सीरवी ,अशोक कुबावत, दिनेश भादरु ,आर्यन, किशोर,सूरज परिहार एवं समस्त स्टॉफ गण मौजूद थे ।