बिग इम्पैक्ट सम्मान 2025 से हुई सम्मानित निरूपा पटवा

 बिग इम्पैक्ट सम्मान 2025 से हुई सम्मानित निरूपा पटवा
Spread the love

92.7 बिग एफएम की तरफ़ से 49 th सम्मान समारोह का जोधपुर में आयोजन किया गया इस से पहले यह आयोजन देश के अलग अलग शहरों में किया गया जिसमे जाने माने नेता अभिनेता शामिल हुए
जिसमें फ़िल्म अभिनेत्री व मिस इंडिया इंटरनेशनल 2025 जोया अफरोज पधारी थी और उनके द्वारा जोधपुर शहर 15 लोगो को जो की अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हे उनको सम्मानित किया गया
जिसमें से समाज सेवा के क्षेत्र में निरूपा पटवा का चयन हुआ जो की समाज की विभिन्न संस्थाओं से कई वर्षों से जुड़ी हे
और गत चार वर्षों से जायंट्स ग्रुप ऑफ़ रॉयल लेडीज की अध्यक्ष हे और उनकी टीम में तीन सो महिलाएं हे

निरूपा पटवा की प्रतिदिन की सेवा करने की भावना और उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए है बिग एफएम के जोधपुर क्लस्टर के हेड मनीष मेनारिया जी द्वारा उनको में उत्कृष्ट योगदान के लिए चुना गया
शहर की विभिन्न भागों से अलग अलग क्षेत्रों में 15 लोगो को सम्मानित किया गया और उनको उनके क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए शहर के एक निजी रेस्टोरेंट में इस कार्यक्रम की आयोजन में आरजे राहुल आरजे अंशुमान सुरेन्द्र शर्मा विभा की टीम एव कई गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित हुए
ग्रुप द्वारा द्वारा प्रतिदिन सेवा कार्य में जोधपुर में वृद्धाश्रम अनाथाश्रम कच्ची बस्तियों राजकीय विद्यालय राजकीय अस्पताल

कैंसर पेशेंट के लिए बाल ईखट्टे करना अन्नदान अंगदान वृक्षारोपण तरह तरह के अवेयरनेस के कार्यक्रम बच्चो के लिए तरह तरह ही नि शुल्क से मेडिकल कैम्प सभी प्रकार के कार्य साथ साथ यह ग्रुप निरंतर प्रतिदिन करता है और इसी के चलते जोधपुर जिला कलेक्टर से भी सम्मानित हो चुकी हैं और कई प्रकार की सामाजिक संस्थाएं भी अलग अलग क्षेत्रों में इन्हें सम्मानित कर चुकी है और जोधपुर के महाराजा गजसिंह जी द्वारा वीर दुर्गादास राठौड़ सम्मान से भी सम्मानित है
ढाई साल की बच्ची से दुष्कर्म मामले में एक घंटा में आर्थिक सहायता लेकर पहुंचने वाली पहली महिला होने के करण सुप्रीम कोर्ट के तीन जज द्वारा भी सम्मानित हो चुकी हे
दादा साहेब फाल्के सम्मान से भी सम्मानित हो चुकी हे

Admin

https://www.mynewsportal.com

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *