लैब टेक्नीशियन-रेडियोग्राफर बेरोजगार संघ की बैठक सम्पन्न

नियमितीकरण व नई भर्ती की मांग, उदयपुर जिला कार्यकारिणी का गठन,जोधपुर प्रतिनिधिमंडल हुआ शामिल
लैब टेक्नीशियन-रेडियोग्राफर बेरोजगार संघ के संरक्षक जितेन्द्र सिंह चौधरी के नेतृत्व में उदयपुर जिले की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निविदा/संविदा कार्मिकों के नियमितीकरण तथा नई भर्ती की आवश्यकता पर चर्चा की गई,बैठक में भारी संख्या में नियमित एंव संविदा कार्मिक उपस्थित हुए।
संरक्षक जितेन्द्र सिहं ने कहा की लैब टेक्नीशियन स्टॉफ की भारी कमी है क्योंकी लैब टेक्नीशियन का वर्तमान में स्टॉफ पैटर्न है वो वर्ष 2008 में लागु हुआ जिसके पश्चात 2013 में मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना से मरीजों के जांचों का कार्यभार सौ गुना बढ़ गया है ,लेकिन स्टॉफ पेटर्न पुराना होने की वजह से टेक्नीशियन की भारी कमी है,इसलिए नए स्टॉफ पैटर्निगं को लागु करते हुए लैब टेक्नीशियन संवर्ग के पदों को 15000 किया जाए ताकि प्रदेश में मरीजों की जांच व्यवस्था ओर मजबूत हो और स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता बढ़ेगी । साथ ही सरकार से ग्रेड पे 4200 लागु करने की लंबित मांग को पुरा करने मांग की एंव पदनाम परिवर्तन पर सभी विभागों से रास्ता साफ होने के बाद अब केबिनेट मंजूरी पर सरकार पूर्ण उम्मीद जताई,जिससे प्रोफेशनल केडर लैब टेक्नीशियन संवर्ग के साथ न्याय होगा।
– 2500 लैब टेक्नीशियन और 1000 रेडियोग्राफर पदों पर नई भर्ती की मांग
प्रदेश महासचिव राम चौधरी ने बैठक में कहा कि लैब टेक्नीशियन के 2500 पद एवं रेडियोग्राफर के 1000 पद की भर्ती को मेरिट + बोनस (10, 20, 30) अंक के आधार पर विज्ञप्ति जारी करने की मांग की। साथ ही, बजट वर्ष 2024-25 में बिंदु संख्या 60 के अंतर्गत घोषित 1500 पैरामेडिकल पदों की भर्ती संख्या को बढ़ाकर 4000 पद करने की मांग का प्रस्ताव पारित किया गया। साथ हीववर्तमान में राज्यभर में प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से कार्यरत लैब टेक्नीशियन एवं रेडियोग्राफर अल्पवेतन, पीएफ-ईएसआईसी में गड़बड़ी, समय पर वेतन न मिलना तथा बार-बार नौकरी से हटाने की धमकियों जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। इस पर शीघ्र चिकित्सा मंत्री एवं स्वास्थ्य विभाग से प्रभावी कार्यवाही करवाने की मांग की गई।
बैठक के दौरान उदयपुर जिला कार्यकारिणी का भी गठन किया गया, जिसमें राजकुमार शर्मा को जिला अध्यक्ष एवं नरेन्द्र जाखड़ को जिला उपाध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया।बैठक में जोधपुर कार्यकारिणी की ओर से जोधपुर संभाग प्रभारी ओमप्रकाश,जिलाध्यक्ष रुपा राम, रेखाराम चौधरी, नरपत उपस्थित रहे।