काँग्रेस प्रतिनिधि मण्डल ने किया स्कूल एवं अस्पताल का निरीक्षण

झालावाड़ के पीपलोदी गांव में स्कूल की छत गिरने से असमय 7 छात्र काल का ग्रास बन गए, लेकिन लगता है इससे शिक्षा विभाग ने अभी तक इस हादसे से कोई सबक नहीं लिया है ।
स्थानीय पदाधिकारियों एवं नागरिकों से मिली जानकारी व शिकायत के पश्चात जोधपुर शहर जिला काँग्रेस कमेटी उत्तर के अध्यक्ष सलीम ख़ान ने एक प्रतिनिधि मण्डल के साथ प्रतापनगर उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरक्षण किया वहाँ स्टाफ व विद्यार्थियों से बात करने से पता चला कि विद्यालय की बिल्डिंग का बहुत सा हिस्सा जर्जर स्थिति में है स्कूल की प्याऊ में पीपल का पेड़ निकल आया जिससे वो गिरने की स्तिथि में है, साथ ही पूर्व में विधायक कोटे से बने कमरे भी बहुत दयनीय स्तिथि में है, स्टाफ की कमी है जबकि 1000 विद्यार्थी yahan शिक्षारत हैं, बिजली की फिटिंग भी काफ़ी पुरानी होने के कारण आए दिन करंट भी आता रहता है ।
इसके पश्चात प्रतिनिधि मण्डल प्रताप नगर जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुँचा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ड्रीम प्रोजेक्ट इस अस्पताल की विशाल और आधुनिक बिल्डिंग में चिकित्सा उपकरणों एवं तथा रेडियोलॉजिस्ट कमी सामने आई ।
ख़ान ने कहा कि सारी समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों से मिलकर समस्याओं का समाधान करवाने की मांग रखेंगें ।
प्रतिनिधि मण्डल में महासचिव विशाल शर्मा, उपाध्यक्ष राधेश्याम, खिंची प्रताप नगर मण्डल अध्यक्ष मुकेश चोहान महासचिव कमल किशोर देवडा, पार्षद प्रदीप पवार वार्ड अध्यक्ष ताराचंद गुजर, उर्मिला,चितारा, टिकम चन्द सांखला, सन्तोष जी आसेरी, गणपत पेंटर, संग्राम परिहार, ज्योति प्रकाश माथुर,गणपत जी पवार, अमुतलाल जी खत्री सहित कार्यकर्ता साथ रहे ।
सलीम खान