सारथी सावन महोत्सव सीजन 3 का हुआ भव्य आयोजन

सारथी यूथ फाउंडेशन संस्थापक व अध्यक्ष देवेन्द्र गहलोत ने बताया की माहेश्वरी भवन रातानाडा में सारथी सावन महोत्सव सीजन 3 का भव्य आयोजन हुआ इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप मे अतुल भंसाली (विधायक जोधपुर शहर), विनोद सिंघवी, सम्पत राज सैन (आबकारी निरीक्षक जोधपुर शहर), राजेश सिंघवी, सुशील धारीवाल, गिरीश माथुर (संस्थापक व चैयरमेन सर प्रताप विधि महाविद्यालय जोधपुर), श्रेणिक जैन (युवा समाजसेवी व भाजपा युवा नेता), निर्मला कांकरिया, विशिष्ट अतिथि के रुप में गीता हरवानी, राजासा धारीवाल, अंजली चेनानी, ब्रदीनारायण हर्ष, एडवोकेट रश्मि धारीवाल, अजय कुमार आसवानी, जितेन्द्र गहलोत, उपस्थिति रहें गहलोत ने बताया की आयोजन में दीपिका डांसर गुफ्र ने गणेश वंदना, राधाकृष्ण व महाकाल की मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की।
फाउंडेशन जिलाध्यक्ष पुजा सुराणा ने बताया कि मिसेज सावन संतोष प्रजापत, मिस सावन मीकी चौधरी, बेस्ट बाईसा राज पूर्वांशी, बेस्ट नृत्य में प्रथम दिपा चौधरी, द्वितीय में इंदू वैष्णव, तृतीय मंजू प्रजापति, बेस्ट मेहंदी में तनुश्री सुराणा, धाकड़ छोरी में शिवानी परिहार, बेस्ट फोटोजेनिक फेस में पुजा चौधरी, बेस्ट ड्रेस में प्रेक्षा गहलोत, का चयन हुआ सुराणा ने बताया की इस कार्यक्रम में तारा गोपाल शर्मा, ज्योति प्रजापति, मीना चंदानी, मंजू मेहता, ललिता शर्मा, कमल किशोर, दिनेशचंद्र जैन, महावीर लुंकड, मदन राव, कपिल माहेश्वरी, गीता लाडवानी, बिमला शर्मा, धनपतराज टाटिया, लक्षिता व्यास, मंजू प्रजापति फाउंडेशन जिला उपाध्यक्ष एस.के. पुरोहित, जिला उपाध्यक्ष राधिका कानुंगा, जिला महासचिव लखपत परिहार, जिला सचिव संदीप शर्मा, कुसुम सैन, सदस्य विजयलक्ष्मी हर्ष, मुरली सोनी, रामनारायण थिरोदा, महेन्द्र सिंह गन्दा (कनक साउंड), अशोक कुमार चितारा, मंजू मेवाड़ा आदि ने कार्यक्रम में सहयोग किया।