टीपू सुल्तान सेवा संस्थान द्वारा पुलिस प्रशासन का किया गया सम्मान व स्वागत

मुस्लिम समाज धर्मगुरु हजरत सय्यद मोईन अशरफ अल जिलानी सदर दारुल उलूम फैयाजिया की सरपरस्ती में ओर टीपू सुल्तान सेवा संस्थान राजस्थान प्रमुख सरफराज खान के निदेश अनुसार ईंद स्नेह मिलन समारोह के उपलक्ष् में श्रीमती आरपीएस मंगलेश चुंडावत सहायक पुलिस आयुक्त
का माला,साफा,कलम और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया । इस अवसर पर अब्दुल रहमान RB,मनोज भाई सोनी,जिला महासचिव जावेद खान,जिला उपाध्यक्ष लाल मोहम्मद अब्बासी,जिला सचिव मोहसिन खान, साहिल खान,आदिल खान,सोनू भाई और समस्त टीपू सुल्तान सेवा संस्थान परिवार मौजूद रहा ।