निर्जला एकादशी पर महात्मा गांधी अस्पताल व उम्मेद अस्पताल में नजर आया भक्ति, सेवा और प्रार्थना का अनुठा संगम

जोधपुर। महात्मा गांधी अस्पताल में श्याम भक्त सेवा संस्थान द्वारा लगाई गई श्याम बाबा की मूर्ति की हर एकादशी पर अस्पताल की वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी व किचन विभाग प्रभारी तेजकंवरर सांखला के द्वारा पूजा अर्चना कर सभी नर्सिंग अधिकारियों, कर्मचारियों एवं मरीज के परिजनों को प्रसाद वितरण कर बाबा का आशीर्वाद ग्रहण किया जाता है और बाबा से अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए अति शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की जाती है।
तेजकंवर सांखला ने बताया कि इस पावन अवसर पर अस्पताल के नर्सिंग अधीक्षक संपत्त सांखला, जितेंद्र गहलोत एवं राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश जाट व उनकी टीम के सानिध्य एवं सभी नर्सिंग अधिकारी व मरीज के परिजनों की उपस्थिति में श्रद्धा भाव से श्याम बाबा की पूजा अर्चना व जोत करके राजस्थान के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र खींवसरा की धर्मपत्नी प्रीति खींवसरा का 5 जून को देवलोक गमन हो जाने पर श्याम बाबा से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने व आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की गई। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी समाजसेवी दुर्गेश माथुर व उनके परिजनों की ओर से अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को फल व जूस का वितरण करके सेवा कार्य किया गया। इसी कड़ी में उम्मेद अस्पताल में अस्पताल की अधीक्षक रुक्मणी रावल की मेजबानी में प्रसुताओं को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने हेतु फल व जूस का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के अंत में तेजकंवर सांखला ने सभी का आभार जताया तथा सभी समाजसेवी संस्थाओं और समाजसेवियों से अपील की गई कि समय-समय पर इसी तरह मरीजों को फल व जूस और अन्य विशेष डाइट देकर स्वास्थ्य लाभ देने में विशेष भूमिका निभाते रहे।
प्रेषक
तेजकंवर सांखला
वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी व किचन विभाग प्रभारी
महात्मा गांधी अस्पताल जोधपुर