समर कैंप में आज हुए धार्मिक अनुष्ठान वैदिक मंत्रों से दी गई आहुतियां

जीनगर समाज संयुक्त महासभा समिति ट्रस्ट जोधपुर के द्वारा आयोजित समर कैंप में आज नियमित क्लास मेहंदी डांस तथा शारीरिक व्यायाम के अतिरिक्त आध्यात्मिक अनुष्ठान किए गए । अध्यक्ष जानकीदास चौहान ने बताया कि महासभा के आध्यात्मिक प्रकोष्ठ के जुगराज बालोत लक्ष्मी चंद सांखला दौलत राज डाबी तथा उनके सहयोगी बजरंग लाल जीनगर गणेश लाल चौहान आदि ने बालिकाओं एवं बालकों के साथ वैदिक मंत्रों के साथ यज्ञ का आयोजन किया । जिसमें अध्यक्ष जानकीदास चौहान संयोजक शंकर लाल गोयल तथा दमयंती चौहान संरक्षक टीकम दास चौहान नरेंद्र सांखला पदाधिकारी जैसाराम जीनगर सुंदरलाल राठौर मुकेश चौहान बंशीलाल सोनगरा धर्मेंद्र राठौर प्रदीप पवार पार्षद वार्ड नंबर 10 आदर्श जीनगर विकास समिति के उपाध्यक्ष अचल दास सोलंकी जीनगर समाज अधिकारी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष एवं महासभा के सलाहकार प्रकाश पवार पूर्व अध्यक्ष कमलराज सोनगरा अशोक कुमार चितारा स्वरूप गुजर दीपेश सोनगरा भगवती चौहान आदि उपस्थित रहे । कैंप का अवलोकन करने पधारे जीनगर समाज चौपासनी हाउसिंग बोर्ड विकास समिति के अध्यक्ष बंसीलाल सोनगरा तथा उनकी टीम जिसमें मूलचंद चितारा जवरी लाल आर्य अश्विनी चौहान कालू सिंह सोलंकी आदि ने कैंप के आयोजन पर खुशी जाहिर करते हुए ऐसे कार्यक्रमों में सहयोग का भरोसा दिलाया ।
जानकीदास चौहान
अध्यक्ष