जोधपुर में सुपर जोधाणा टैलेंट सीजन 4 फाइनल राउंड संपन्न हुआ

राजवीर फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले सुपर जोधाणा टैलेंट शो सीजन 4 कार्यक्रम का आयोजन शिवगढ़ रिजॉर्ट डाली बाई सर्कल आयोजन हुआ इस कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साह दिखाते हुए एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस दी फाइनल में पार्टिसिपेट का सिलेक्शन टैलेंट बेस और जूरी मेंबर और जज के जजमेंट पर किया जाएगा इस शो का ग्रैंड फिनाले 8 जून को शिवगढ़ रिजॉर्ट हुवा जिसमें एंट्री फ्री रखी गई है इस शो का आज सेमीफाइनल राउंड शिवगढ़ रिसॉर्ट में रखा गया है जिसमें राजस्थान के 28 सिटीज के बच्चे भाग ले रहे हैं राजवीर सिंह मौंगस ने बताया कि इस शो का मैनेजमेंट श्री बालाजी ग्रुप व दक्ष प्रोडक्शन द्वारा संभाल जा रहा है और ग्रैंड फिनाले के अंदर इंडिया’एस गोट टैलेंट के आदित्य क्रेजी शो को जज करेंगे और इंडिया सुपर डांसर की मुस्कान शर्मा प्रतिभागियों को परखा जाएगा दिनेश जावा ने बताया की राजवीर फिल्म प्रोडक्शन व दक्ष प्रोडक्शन के द्वारा जो भी चयनित बच्चे होंगे उनको आगे उनको आगे बैनर तले काम दिया जाएगा
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन राजवीर फिल्म प्रोडक्शन के आयोजन करता श्री राजवीर सिंह मोंगस और दक्ष प्रोडक्शन श्री और श्री बालाजी ग्रुप और देवेंद्र सिंह प्रदीप कुमार प्रजापत और नरपत राम विनोद कुमार प्रजापत और विजय कुमार गुप्ता द्वारा आभार व्यक्त किया गया तथा वेन्यू पार्टनर्स शिवगढ़ रिजॉर्ट श्री राजेंद्र सिंह जी गहलोत ने आभार प्रकट किया