कट्टरपंथी विचारधारा वाले मौलवी कलीम बरेलवी की मोहर्रम से पहले गिरफ्तारी हो

सूफी खानकाह एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव सूफी राशिद बरकाती के नेतृत्व में दिया ज्ञापन
झांसी – सूफी खानकाह एसोसिएशन द्वारा देश भर में कट्टरपंथी विचारधारा रखने वाले मौलवी कलीम बरेलवी के खिलाफ मा. केंद्रीय गृह मंत्री मोहदय को संबोधित ज्ञापन द्वारा कारवाही करने की मांग की गई है । आपको बता दें कि विगत दिनों मौलवी कलीम बरेलवी ने मुसलमानों 12 इमामों एवं सबसे ज्यादा मानने वाले कर्बला के 72 शहीदों में से एक अहम किरदार निभाने वाले हज़रत अब्बास अलमबरदार की शान में गुस्ताखी की है जिससे मुसलमानों की भावनाएं आहत हुई हैं। ज्ञात हो मुसलमानों का अग्रिम त्यौहार मोहर्रम पर्व करीब है जिसमें देश विदेशों के मुसलमान कर्बला वालों को याद करते उनकी याद में ताज़िए निकालते हैं। कट्टरपंथी कलीम बरेलवी ने उन्हीं में से एक अहम किरदार निभाने वाले हज़रत अब्बास अलमबरदार की शान में गुस्ताखी की है। जिससे आने वाले त्यौहार मोहर्रम में दंगे फसाद कराने की आशंका है। हज़रत अब्बास अलमबरदार को मुसलमानों के साथ हिन्दू भी मानते हैं और उनकी याद मनाते हैं। आज सूफी खानकाह एसोसिएशन इकाई झांसी सूफी राशिद बरकाती प्रदेश महासचिव के नेतृत्व में जिलाधिकारी झांसी के माध्यम से मा. केंद्रीय गृह मंत्री मोहदय को संबोधित ज्ञापन दिया और कार्यवाही की जल्द गिरफ्तारी की मांग की ।
इस मौक पर , सूफ़ी अमजद जाफरी सोशल मीडिया प्रभारी, शफीक बरकाती जिला प्रभारी,गोलू रज़ा, महानगर अध्यक्ष, नदीम रज़ा उपाध्यक्ष, राजा बरकाती यूथ महानगर अध्यक्ष, अजहर ओवेशी, सैयद अख्तर अली, इमरान बरकाती, वसीम अब्बासी, अरशद बरकाती, ताजुद्दीन बरकाती, वकील कुरैशी, आदि मौजूद रहे।