लक्ष्य एकेडमी बालोतरा द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन शिविर

बालोतरा नगर में खारोडिया बेरा, वार्ड 32 क्षेत्र में स्थित लक्ष्य एकेडमी द्वारा ग्रीष्मकाल के अवकाश के दौरान विशेष खेल गतिविधियों का आयोजन रखा गया है। जिसमें सभी विद्यार्थियों ने बड़े धूम धाम से विभिन्न खेलों में भाग ले रहे है।इसमें विभिन्न खेल गतिविधिया जैसे स्विमिंग, स्केटिंग,घुडसवारी,क्रिकेट, योगा, डान्स,आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर जिसमें लाठी चलाना, तलवार चलाना व निशानेबाजी आदि गतिविधियों को सीखाया जा रहा है। मुख्य प्रशिक्षक विकास सर ने बताया कि यह योजना आजकल के बच्चे जो केवल मोबाइल खेल में ही व्यस्त रहते हैं, जिससे बच्चों में शारीरिक और मानसिक विकास की कमी रहती है।उनके लिए खेल बेहद लाभदायक है। इससे बच्चों की खेल कुद में रुची बनी रहेंगी | सुबह 7 से 11 बजे तक विभिन्न कक्षाएं चलती है।
आज कि कक्षा में मुख्य योग प्रशिक्षक डॉ. भगवान राम परिहार प्रखंड अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद राज्य कार्यकारिणी सदस्य पतंजलि योग समिति
अस्सिटेंट प्रोफेसर (योग डिपार्मेंट jnvu) जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी जोधपुर ने बताया कि नियमित योग से संपूर्ण शरीर का सर्वांगीण विकास होता है, करो योग तो रहोगे निरोग ।
लक्ष्य एकेडमी में पूर्ण सुरक्षा व स्विमिंग कीट के साथ सीताराम गहलोत द्वारा बच्चों को तैरना सिखाया जा रहा है। जिसके इन सब गतिविधियों में बच्चे बड़े ही उमंग व जोश के साथ भाग ले रहे है। लक्ष्य एकेडमी बालोतरा के विकास सर व उनकी संपूर्ण टीम इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी पूर्ण भागीदारी निभा रहे हैं।
—
Thankfully
Nilesh DalpatrajSalecha
Balotra (