गुरसरांय में जल संस्थान,जल निगम की घोर लापरवाही के चलते गहराया पेयजल संकट

Spread the love

प्रशासन जनप्रतिनिधि बेखबर जनता की नही है कोई सुनने वाला

गुरसरांय(झांसी)- नगर में 4 दिनों से जल संस्थान द्वारा पाइप लाइनों से आने वाला पानी आना पूरी तरह बंद हो जाने से नगर में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है और जल संस्थान के अधिकारी जानते हुए भी इस समस्या को अनदेखा किए हुए हैं बताते चलें गुरसरांय के 80 फ़ीसदी हैंडपंप गुरसरांय तालाब को ठेकेदारों द्वारा काम के नाम पर दो माह पहले ही पूरी तरह खाली करा लिया गया है तो दूसरी ओर धनाई तालाब को भरने के लिए 50 लाख रुपए शासन द्वारा उपलब्ध कराने के बाद भी महीनों गुजरने के बाद भी यहाँ पर पानी भरने की व्यवस्था से लेकर जल संरक्षण के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया तालाब से लेकर धनाई तालाब तक और गुरसरांय नगर के साथ गरौठा टाउन के लिए 85 करोड़ रूपया व्यय होने के बाद भी योजना धरातल पर टाय-टाय फिस्स हो गयी है क्षेत्र के विधायक ने भी कई बार इन कामों के लिए समय से पहले कराये जाने को लेकर स्थलीय निरीक्षण से लेकर अखबारों में उनके द्वारा किए गए प्रयासों को कई बार लिखा जा चुका है और तो और संबंधित आला अधिकारियों से लेकर शासन स्तर पर क्षेत्रीय विधायक द्वारा इस संबंध में कई बार लिखा पड़ी किए जाने की बात कही गई है लेकिन लग रहा है कि जनता से लेकर जनप्रतिनिधियों की भी कोई सुनने वाला नहीं है और अफसर शाही का नतीजा यह रहा की गुरसरांय-गरौठा क्षेत्र की जनता पानी के लिए तरस रही है। नगर व क्षेत्र के लोगों ने शासन से इस संबंध में जल्द बड़ी कार्यवाही की मांग की है अब देखना है की जनता को पेयजल समस्या से कैसे निजात मिलती हैं। समाचार लिखे जाने समय तक जल आपूर्ति सुचारु नही हुई थी!

गुरसराय नगर में अभी तक जल संस्थान विभाग द्वारा पेयजल आपूर्ति होती थी वही बताया गया है कि जल निगम द्वारा भी कुछ टंकी निर्माण कराकर कुछ वार्डों में जल निगम द्वारा पेयजल आपूर्ति की जा रही है लेकिन पिछले चार दिनों से नगर में कोई भी वार्ड में पेयजल आपूर्ति न होने से आमजन में त्राहि-त्राहि मची हुई है और जनता द्वारा जल संस्थान के यहाँ तैनात अवर अभियंता अजय यादव से पेयजल सप्लाई क्यों नहीं की जा रही है के बारे में पूँछा गया तो उन्होंने बताया कि जल निगम का यह काम है उनसे बात कीजिये।इस प्रकार वह अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए बच रहे है और कही न कही अपनी दबंगई और सत्ता पक्ष के नजदीकी होने के चलते आम जनता को जल संस्थान से होने वाले पेयजल सप्लाई को ठप्प किए हुए हैं और आम जनता की प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधि कोई भी सुनने वाला नहीं है।

Admin

https://www.mynewsportal.com

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *