महात्मा गांधी अस्पताल के किचन विभाग में लगाएं पौधे एवं मरीजों को किए फल वितरण

जोधपुर। पर्यावरण संरक्षण को लेकर पूरी दुनिया चिंतित हैं। सभी देश, संस्थाएं और पर्यावरणविद् अपने स्तर पर अपनी जिम्मेदारी के साथ पर्यावरण संतुलन को बढ़ावा देते हुए पौधरोपण कर रहे है।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर महात्मा गांधी अस्पताल की वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी व किचन विभाग प्रभारी तेजकंवर सांखला की प्रेरणा से किचन विभाग में अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा प्रदेश सभा राजस्थान महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष रेणु जांगिड़, प्रदेश सभा उपाध्यक्ष जोधपुर संभाग प्रभारी विनती जांगिड़, प्रदेश उपाध्यक्ष स्नेहलता जांगिड़, सह प्रभारी सुनीता जांगिड़ व उनकी टीम की सदस्या पूजा मांकड़, नर्बदा जांगिड़, गीता, लीना और आरुषि जांगिड़ ने अस्पताल के डॉ. हेमंत जैन (ऑर्थोपेडिक एचओडी), डॉ. गौतम चंद और डॉ. रामाराम चौधरी की मेजबानी में पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही अस्पताल में मरीजों को फल वितरण कर सेवा कार्य किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदेश सभा उपाध्यक्ष व जोधपुर संभाग प्रभारी विनती जांगिड़ व प्रदेश उपाध्यक्ष स्नेहलता जांगिड़ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सभी ने समय-समय पर अस्पतालों में सेवा कार्य करते हुए पर्यावरण संरक्षण हेतु जगह जगह पौधे लगाने व सार-संभाल का संकल्प लिया। अंत में किचन विभाग प्रभारी तेजकंवर सांखला ने सभी का आभार जताया।