चौथा बड़ा मंगल को प्रत्यक्ष महावीर बालाजी को चढ़ाया चोला,बूंदी के लड्डू का चढ़ाया भोग

जोधपुर। सिवांची गेट स्थित प्रत्यक्ष महावीर बालाजी मंदिर में ज्येष्ठ माह के चौथे बड़े मंगलवार पर विशेष पूजा अर्चना की गयी । मंदिर के सेवादार गोपीकिशन, लोकेन्द वैष्णव ने बताया कि सुबह बालाजी को सिंदूर व चोला के साथ मंदिर परिसर में भक्तो द्वारा 60 किलो मोगरे के फूल-मालओ से बालाजी दरबार को सजाया गया। शाम को मंदिर महंत भगवानदास वैष्णव ने बालाजी को बूंदी के लड्डू का भोग लगाकर आरती की । इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में भक्त बालाजी मंदिर पहुंचे और दर्शन किए । भोग लगाने के बाद भक्तों को प्रसाद का वितरण हुआ ।इस अवसर पर ओम वैष्णव ,रामदेव माली,रामरतन ,प्रकाश फोपलिया राणाराम व मंदिर के भक्त उपस्थित थे।