रेलवे कारखाना मंदिर पर मनाई गयी माँ जानकी नवमी

झाँसी – रेलवे कारखाना स्थित श्री राम दरबार मे स्थित माँ जानकी प्रतिमा पर माँ जानकी नवमी पर्व पर पूजन-अर्चन एवं महाआरती की गयी सभी भक्तों ने मां सीता का प्राकट्योत्सव मनाया गया तथा सुख समृद्धि की कामना की गयी सभी ने जय करो के साथ महाआरती की गयी इस अवसर पर मुख्य रुप से पं.रविकांत मिश्र जी महाराज,पं.सियारामशरण चतुर्वेदी,नरेश मिश्रा,दीपचंद्र, मृदुल शुक्ला,विश्वनाथ मिश्रा,चंद्रमोहन तिवारी, जगदीश कुशवाहा नन्ना,रामजी रावत,बसंती लाल दुबे, उदयभान सिंह ठाकुर,अशोक सिंह,रवि नारायण सारस्वत,अजय अनुरागी सहित आदि भक्तगण उपस्थित रहे व संचालन प्रधानाचार्य पं.सियारामशरण चतुर्वेदी ने किया व अंत मे आभार इन्द्ररपाल सिंह खनूजा ने किया।