माॅक ड्रिल की संयुक्त विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

झांसी! सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर कन्या इन्टर कालेज दतिया गेट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सरस्वती बालिका विद्या मंदिर कन्या इन्टर कॉलेज में पहलगाम अतंकी हमले से उत्पन्न यातायात नारी शक्ति मिशन शक्ती और ब्लेक आऊट और माॅक ड्रिल की संयुक्त विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शिवप्रताप तिवारी वरिष्ठ चीफ ट्राफिक वार्डन पुलिस एवं राघवेन्द्र वर्मा के नेतृत्व मे अयोजित किया गया,ट्राफिक निरीक्षक श्री उमाकान्ता ओझा मुख्य अतिथि तथा शिवप्रताप तिवारी विशिष्ट अतिथि रहे । विद्यालय संचालिका शू कल्पना सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम किया। जिसमे प्रधानाचार्य ने ब्लेक आउट माॅक ड्रिल एने यातायात मारी शक्ती के विषय पर जोर डाका और पन ओक्षा जी ने लोक भाकर दिन तथा यातायात पर सभी बच्चों को गुण बताया शिवप्रताप तिवारी ने सभी बच्चों को यातायात के नियम में सीट बेल्ट लगाने का प्रेरित किया अते विद्यालय संचालन ने अतिथिर्थी का आभार प्रांगण गत हार मंडा किपा उपास्थित अतिया शिवप्रताप तिवारी, राघवेन्द्र बना रासिद खान जुगल किनार ओप सभी ट्राफिक बडने साकी शामिल रहे