जयपुर इंटरसिटी का खातीपुरा तक विस्तार खत्म,मालानी भी चलेगी पूर्ववत

जोधपुर,9 मई। उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के चलते प्रभावित ट्रेनों का संचालन शनिवार से पूर्ववत होने लगेगा।
जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार जयपुर रेलवे स्टेशन पर एयर कोनकोर्स के निर्माण के कारण खातीपुरा स्टेशन तक विस्तारित ट्रेन 22977/22978,खातीपुरा-जोधपुर-खातीपुरा इंटरसिटी सुपरफास्ट शनिवार से पुनः जयपुर-जोधपुर-जयपुर स्टेशनों के बीच पूर्ववत चलेगी।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार उपरोक्त कार्य के कारण परिवर्तित मार्ग से संचालित की जा रही ट्रेन 20487/20488,बाड़मेर-दिल्ली-बाड़मेर मालानी सुपरफास्ट भी अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी के रास्ते चलेगी।