भगवान श्री कृष्ण ने ईश्वर का साक्षात दर्शन करने का संदेश दिया- साध्वी मेरुदेवा भारती जी

झांसी!
भागवत कथा आरा मशीन, झांसी ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा 4 मई से 10 मई तक दोपहर 3 बजे से सायं 6 बजे तक ग्लो इंटर कॉलेज, सुभाष नगर, चूड़ी वाली गली, आरा मशीन, BHL, झाँसी में ‘श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ’ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। गुरुदेव श्री आशुतोष महाराज जी (संस्थापक एवं संचालक, डीजेजेएस) की शिष्या भागवताचार्या महामनस्विनी साध्वी मेरुदेवा भारती जी ने पंचम दिवस में भगवान् श्री कृष्ण जी की बाल लीलाओं का वाचन करते हुए कहा कि प्रभु की प्रत्येक लीला हमारे समक्ष आध्यात्म के रहस्य को उजागर कर रही है l प्रत्येक मानव का मार्गदर्शन कर रही है l जैसे प्रभु श्री कृष्ण की माटी खाने की लीला से प्रभु समझाना चाहते हैं कि वास्तव में यह माटी का शरीर ही मेरा मंदिर है जहाँ मैं निवास करता हूँ परन्तु आज सारा संसार ईश्वर को बहार ढूंढ रहा है कभी तीर्थों में, कभी कंदराओं में, मंदिरो में, कहीं पूजा , व्रत उपवास में , लेकिन हमारे संतों ने कहा-