भारतीय सेना के मूवमेंट से संबंधित विडियो सोशल मिडिया पर शेयर करने वाला युवक गिरफ्तार

सोशल मिडिया पर बालोतरा पुलिस की लगातार साईबर पेट्रोलिंग जारी ।
श्री हरी शंकर आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद उत्पन्न संवेदनशीलता की पृष्ठभूमि में भारत सरकार द्वारा सेना की गतिविधियों से संबंधित किसी भी प्रकार की फोटोग्राफी या वीडियो को सोशल मीडिया पर प्रसारित करने पर सख्त रोक के आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करने हेतु की जा रही विशेष साइबर पेट्रोलिंग एवं निगरानी अभियान के तहत ऐसा करने वालों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही हेतु दिए गए दिशा-निर्देशानुसार श्री गोपालसिंह भाटी आरपीएस, नोडल अधिकारी, सोशल मीडिया सेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं श्री सुशील मान आरपीएस, वृताधिकारी बालोतरा के सुपरवीजन में श्री चेलसिंह निपु. थानाधिकारी बालोतरा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा भारतीय सेना की मूवमेंट से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित करने वाले युवक हेमंत को गिरफ्तार किया गया।
कार्यवाही पुलिसः- ज्ञात रहे कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के पश्चात उत्पन्न संवेदनशीलता के परिप्रेक्ष्य में, भारत सरकार द्वारा सेना की गतिविधियों से संबंधित किसी भी प्रकार की फोटोग्राफी या वीडियो को सोशल मीडिया पर प्रसारित करने पर सख्त रोक लगाई गई है। उक्त निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए बालोतरा पुलिस द्वारा विशेष साइबर पेट्रोलिंग एवं सघन निगरानी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में,थाना बालोतरा हल्का क्षेत्र में निवासरत हेमन्त पुत्र श्रवण कुमार, जाति माली, निवासी गांधीपुरा, बालोतरा द्वारा भारतीय सेना के मूवमेंट से संबंधित वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने को गंभीरता से लेते हुए, डीएसटी बालोतरा एवं थाना बालोतरा की पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए उसे दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया है।
नोट:- बालोतरा पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है। भारतीय सेना की मूवमेंट से संबंधित किसी भी प्रकार की फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी करना तथा उसे सोशल मीडिया पर प्रसारित करना विधि विरुद्ध है। ऐसे कृत्य पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।