रेल्वे स्टेशन जोधपुर पर जीआरपी / आरपीएफ द्वारा संयुक्त चैकिंग की गई।

श्री अभिजीत सिंह, IPS श्रीमान पुलिस अधीक्षक जी.आर.पी. जोधपुर, श्री संदीप सिंह, RPS पुलिस उप अधीक्षक जीआरपी वृत जोधपुर के निर्देशानुसार थानाधिकारी जी.आर.पी. थाना जोधपुर मुक्ता पारीक पुलिस निरीक्षक मय जीआरपी स्टाफ मय आरपीएफ पोस्ट प्रभारी श्री लक्ष्मण गौड मय टीम मय श्री राजेन्द्र सिंह सिसोदिया कमाडेण्ट एसडीआरएफ मय टीम प्रभारी श्री ओमसिंह द्वारा पहलगांव आंतकी हमला को मध्यनजर रखते हुऐ सम्पुर्ण रेल्वे स्टेशन जोधपुर पर संघन गस्त चैकिंग की गई व भारत सरकार द्वारा नागरिक सुरक्षा के सम्बन्ध मे जारी गाईड लाईन के बारे मौजुदा रेल यात्रीयो व टेक्सी चालको, रेलवे कर्मचारी, कुली, वैण्डर, सफाईकर्मी आदि को समझाईस कर भ्रामक एवं झुठी अफवाहो के सम्बन्ध मे आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।