जगद्गुरु आद्य शंकराचार्य की जयन्ती पर शुरू किया ‘हर घर हिन्दुराष्ट्र अभियान।

जोधपुर। ‘हर घर हिन्दुराष्ट्र महा-अभियान’ के अन्तर्गत भगवत्पाद शिवावतार श्रीमज्जगद्गुरु आद्य शंकराचार्यजी महाभाग की जयन्ती के महापर्व के उपलक्ष्य में जय श्री राम सेना संगठन (JSRS)-जोधपुर के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने जोधपुर शहर के प्राचीन स्वयंभू श्रीजगनाथ महादेव मन्दिर में ‘भारत को हिन्दुराष्ट्र के रूप में उत्भाषुत करने के संकल्प से भगवान शिवजी और भगवत्पाद शंकराचार्यजी की स्तुति व आराधना की और मन्दिर पर ऋग्वेदीय धार्मिक ध्वजा लगा कर ‘हर घर हिन्दुराष्ट्र महा-अभियान’ की जोधपुर में आधिकारिक शुरुवात की। अभियान के संयोजक रामदूत प्रांशु ने बताया की भारत-भर में श्रीमद् जगद्गुरु गोवर्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वतीजी की प्रेरणा से ‘हर घर हिन्दुराष्ट्र अभियान’ चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत समस्त वैदिक सनातनी हिन्दूओं से अपने घर पर ऋग्वेदीय धार्मिक ध्वजा और ‘मेरा घर हिन्दुराष्ट्र’ लिखित प्लेट लगाकर अपने घर से ही भारत को हिन्दुराष्ट्र के रूप में उत्भाषित करने का प्रकल्प चलाया जा रहा है।