मुस्लिमो ने की राजभर से बगावत लगभग 200 लोगों ने दिया इस्तीफ़ा

पूर्व संगठन मंत्री सुभासपा जाफर नक़वी बने क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष
लखनऊ: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर की पार्टी में बड़ी टूट हुई है. 200 से ज्यादा प्रदेश स्तर के पदाधिकारी और 10000 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने राजभर को दोगले चरित्र का नेता बताते हुए अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के संगठन मंत्री जाफ़र नक़वी के नेतृत्व में इस्तीफा दिया है जिस चाल चरित्र के मालिक राजभर रहे है उसे देखकर मुस्लिम समुदाय और उनके नेताओ में रोष देखा जा रहा है, अब ये देखने वाली बात होगी कि 2021 में जिस समुदाय की पीठ पर सवार होकर, राजभर पूर्वांचल के शेर कहलाये, आज वही समुदाय उनको मिटाने पर उतर आया है, जाफ़र नक़वी के नेतृत्व और गोपाल राय जी के संरक्षण में मुस्लिम समुदाय 2027 में मोदी जी के हाथों को मजबूत करेगा। मुस्लिम समुदाय के नेता 2027 में अल्पसंख्यक सम्मान की लड़ाई एनडीए के सहयोग में अल्पसंख्यक हक कल्याण की बात करेंगे राष्ट्रवाद राष्ट्रहित सर्वोपरि प्रमुख रूप से यासिर कलीम प्रदेश प्रमुख महासचिव मेहंदी रज़ा प्रदेश उपाध्यक्ष और मीडिया प्रभारी, मोहम्मद उस्मान, प्रदेश प्रभारी पश्चिम जुबैर मलिक, प्रदेश प्रभारी उत्तर प्रदेश, रिज़वान नक़वी प्रदेश उपाधयक्ष, सफिया नक़वी प्रदेश उपाध्यक्ष, अली नक़वी, प्रदेश उपाध्यक्ष, राईस खान प्रदेश अध्यक्ष बुंदेलखंड, मोहित यादव सूचना मंत्री, नदीम खान प्रदेश सचिव, अफ़ज़ल खान मंडल अध्यक्ष, दिलशाद चौधरी, मंडल अध्यक्ष मुरादाबाद, फरज़ाना ज़ेहरा जिलाध्यक्ष सम्भल, इसरार अहमद जिला अध्यक्ष अमरोहा, हसनैन सिद्दीकी जिला अध्यक्ष उन्नाव के साथ 45 जिला अध्यक्ष और 11 मंडल अध्यक्षो ने भी इस्तीफा दिया।।