बालोतरा पुलिस द्वारा “ऑपरेशन संपोलिया” के तहत मादक पदार्थ तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही।

292 ग्राम विनिर्मित अफीम बरामद,प्रकरण दर्ज, तस्कर भोपालसिंह गिरफ्तार।
बालोतरा (रंजन दईया) हरी शंकर आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि नशाखोरी पर प्रभावी नियंत्रण एवं उन्मूलन हेतु पुलिस मुख्यालय की मंशा अनुसार विकास कुमार आईपीएस, महानिरीक्षक पुलिस, रेंज जोधपुर के निर्देशानुसार जिले में मादक पदार्थों का ग्राहकों व घुमंतू विक्रेताओं को विक्रय करने तथा भण्डारण करने वाले संदिग्ध ठिकानों का चिन्हीकरण कर खुदरा व फुटकर विक्रेताओं के अड्डों एवं संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर मादक पदार्थों की बरामदगी व मादक द्रव्यों के आपूर्तिकर्ता सूत्रधारों एवं सरगनाओं के विरूद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन संपोलिया के तहत गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं सुशीलमान आरपीएस, वृताधिकारी बालोतरा के सुपरविजन में इमरान खां उनि. जिला स्पेशल टीम बालोतरा व चन्द्रसिंह उनि. थानाधिकारी जसोल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए कुल 292 ग्राम विनिर्मित अफीम जब्त कर तस्कर भोपालसिंह को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।
पुलिस कार्यवाहीः-
दिनांक 29.04.2025 को जरिये मुखबीर खास से ईतला मिली किभोपालसिंह पुत्र शंकरसिंह जाति राजपुरोहित निवासी आसोतरा पुलिस थाना जसोल वाला अवैध अफीम बैचने का कार्य करता हैं जिसने अभी अपने रहवासीय घर आसोतरा में अफीम लाकर रखी हुई है। उक्त सूचना पर चन्द्रसिंह उनि. थानाधिकारी जसोल व इमरान खां उनि. जिला स्पेशल टीम बालोतरा के नेतृत्व में पुलिस टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए भोपालसिंह के निवास स्थान पर दबिश दी गई। आरोपी के घर की विधिवत् तलाशी ली गई. तो जिसमें कुल 292 ग्राम विनिर्मित अफीम पाया गया जिसको बरामद किया गया तथा आरोपी तस्कर भोपालसिंह को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में नियमानुसार प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
भोपालसिंह पुत्र शंकरसिंह जाति राजपुरोहित उम्र 59 साल निवासी आसोतरा पुलिस थाना जसोल, जिला बालोतरा।
पुलिस टीम डीएसटी बालोतराः-
इमरान खान उनि. प्रभारी जिला विशेष टीम बालोतरा, धर्मेन्द्र कुमार कानि. जिला विशेष टीम बालोतरा,नगाराम कानि. जिला विशेष टीम बालोतरा,मुकेश कुमार चाकानि. जिला विशेष टीम बालोतरा।
पुलिस टीमः-
चन्द्रसिंह उनि. थानाधिकारी थाना जसोल,जैसाराम हैकानि. 353 थाना जसोल, विजयसिंह चाकानि. पुलिस अधीक्षक कार्यालय बालोतरा (विशेष भूमिका) मांगीलाल कानि. 1521 थाना जसोल, चन्द्रपालसिंह कानि. 869 थाना जसोल,सुन्दर मकानि. 478 थाना जसोल,महावीरसिंह कानि. 596 थाना जसोल।