धर्मगुरुओं ने संभाली बाल विवाह की रोकथाम की कमान

 धर्मगुरुओं ने संभाली बाल विवाह की रोकथाम की कमान
Spread the love

झांसी! जिले में बाल अधिकारों की सुरक्षा और बाल विवाह की रोकथाम के लिए कार्यरत संगठन बुन्देलखण्ड सेवा संस्थान ने बाल विवाहों की रोकथाम के लिए धर्मगुरुओं के बीच चलाया जागरूकता अभियान बाल अधिकारों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए देश में नागरिक समाज संगठनों के सबसे बड़े नेटवर्क जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन (जेआरसी) के झांसी में सहयोगी संगठन बुन्देलखण्ड सेवा संस्थान की ओर से अक्षय तृतीया और शादी-ब्याह के मौसम को देखते हुए बाल विवाहों की रोकथाम के लिए विभिन्न धर्मों के विवाह संपन्न कराने वाले पुरोहितों के बीच चलाए जा रहे जागरूकता अभियान को व्यापक सफलता मिली झांसी के सिद्वेश्वर मन्दिर में आचार्य श्री हरिओम पाठक की अध्यक्षता में बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई गयी जिसमें आचार्य श्री श्याम विहारी गुप्ता माननीय अध्यक्ष गौ सेवा आयोग उ0प्र0 सरकार एवं आचार्य श्री अविनाश श्री महाप्रभु रामलला सिद्वयोग मार्तण्डपीठ प्रभुरामलला धाम झांसी विशेष रूप से इस अभियान में सहभागिता की गयी। सभी धर्मगुरुओं ने इसकी सराहना करते हुए समर्थन का हाथ बढ़ाया है।
बुन्देलण्ड सेवा संस्थान के निदेशक वासुदेव सिंह ने कहा कि यह देखते हुए कि कोई भी बाल विवाह किसी पंडित, मौलवी या पादरी जैसे पुरोहित के बिना संपन्न नहीं हो सकता, हमने उन्हें बाल विवाह के खिलाफ अभियान से जोड़ने का फैसला किया।

Admin

https://www.mynewsportal.com

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *