रेलवे अस्पताल में मरीजों और आश्रितों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक-जोधपुर मंडल पर स्वच्छता पखवाड़ा के तहत चमक उठा रेलवे अस्पताल

जोधपुर,28 अप्रेल। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत सोमवार को मंडल रेलवे अस्पताल व संबद्ध स्वास्थ्य इकाइयों में आने वाले रोगियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के निर्देश पर जोधपुर मंडल पर चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत रेलवे अस्पताल जहां ओपीडी और वार्डों में बड़ी संख्या में रेलकर्मचारियों उनके आश्रितों और पेंशनर्स की उपचार और परामर्श के लिए आवाजाही बनी रहती है,में सघन सफाई अभियान चलाया गया।
इसके साथ ही अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों व मेडिकल स्टाफ द्वारा ओपीडी में आने वाले तथा उपचार हेतु भर्ती रोगियों और उनके आश्रितों को अस्पताल परिसर को साफ-सुथरा बनाने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। बुनकर ने बताया कि डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के निर्देशानुसार अस्पताल में व्यापक सफाई अभियान चलाने के साथ ही इसके सौंदर्यीकरण के तहत रंग रोगन तथा पर्यावरण संरक्षण और उसमें उन्नयन के उपाय किए जा रहे हैं।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सीताराम बुनकर ने बताया कि हालांकि अस्पताल व संबद्ध स्वास्थ्य इकाइयों में नियमित रूप से साफ सफाई की जाती है इसके बावजूद स्वच्छता पखवाड़ा के तहत इन जगहों पर सोमवार को गहन निरीक्षण कर संबंधितों को विशेषकर ओपीडी,ऑपरेशन थियेटर,प्रतीक्षालय,वार्ड तथा फार्मेसी काउंटर्स के आसपास दिन व रात्रि में कई बार सफाई करने और इसके लिए चीफ मेट्रन को निरंतर मोनिटरिंग करने की हिदायत दी गई है।
अस्पताल में स्वच्छता के लिए संक्रमण नियंत्रण पर विशेष निगरानी
मुख्य चिकित्सा चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल में स्वच्छता के साथ-साथ संक्रमण नियंत्रण पर विशेष निगरानी रखी जा रही है जिसमें अस्पताल से निकले बायो मेडिकल वेस्ट के मैनेजमेंट हेतु निर्धारित सभी और उच्च मानकों का सख्ती से पालन किया जा रहा है।