जार पत्रकार हितों के लिए सदैव तत्पर : पारीक          

 जार पत्रकार हितों के लिए सदैव तत्पर : पारीक          
Spread the love


जोधपुर जार जिला इकाई की बैठक में पत्रकारों के विभिन्न मुद्दों पर किया मंथन

जोधपुर। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया से सम्बद्ध (एनयूजेआई) से सम्बद्ध जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) की जोधपुर जिला इकाई की बैठक रविवार को नेहरू पार्क स्थित डा. मदन-सावित्री डागा साहित्य भवन में आयोजित की गई। बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के साथ ही पत्रकार हितों के विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया है और जार के प्रदेश महासचिव पद पर जोधपुर के वरिष्ठ पत्रकार सुरेश पारीक की नियुक्ति पर उनका अभिनंदन किया गया।
अपने अभिनंदन पर जार की जोधपुर इकाई के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए प्रदेश महासचिव पारीक ने कहा कि जार पत्रकार हितों के लिए सदैव तत्पर रहने के साथ ही उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने जार को संगठन नहीं, बल्कि एक परिवार करार देते हुए कहा कि हम एकजुट होकर संघर्ष करेंगे तो निश्चित तौर पर हम अपने अधिकारों को हासिल कर पाएंगे। उन्होंने पत्रकारों से अपनी कलम का इस्तेमाल जनहित के मुद्दों के लिए करने का आव्हान करते हुए जार द्वारा किए गए प्रयासों से पत्रकारों को मिले सरकारी लाभ की जानकारी दी। जार के जिलाध्यक्ष सैयद मुनव्वर अली ने बाजारवाद के हावी होने के साथ ही सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव से बदलती पत्रकारिता की दिशा व दशा की चर्चा करते हुए निष्ठावान पत्रकारों की साख को बचाये रखना बड़ी चुनौती बताया। संयोजक गुरुदत्त अवस्थी ने समाचार लेखन में शब्दों की गिरावट पर चिंता जताते हुए भाषायी समझ के लिए पत्रकारों की कार्यशाला आयोजित करने का सुझाव दिया। बैठक में महासचिव मिश्रीलाल पंवार ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों का सम्मान करने, सचिव महेश खेतानी ने संगठन की मजबूती के लिए एकजुटता प्रदर्शित करने, सांस्कृतिक संयोजक विष्णुचन्द प्रजापति ने ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए भी प्रयास करने, उपाध्यक्ष राजेश शर्मा ने रेल में पत्रकारों को किराए में दी जाने वाली रियायत की बहाली के प्रयास करने और राम जी व्यास ने अधीस्वीकरण से वंचित वरिष्ठ पत्रकारों का भी कार्ड बनाने का सुझाव दिया। मनोज बोहरा ने नए पत्रकारों में न्यूज सेंस का अभाव होने पर चिंता जताई। बैठक का संचालन राष्ट्रीय गीतकार व कार्यक्रम संयोजक दिनेश सिंदल ने किया।
बैठक में कोषाध्यक्ष गोपालसिंह राठौड़, हरनारायण श्रीमाली, रंजन दैया, अरूण माथुर, अश्विनी व्यास, राजकुमार शर्मा, यश पारीक, बहादुरसिंह चौहान, घनश्याम भारती, दानिश अली, गुलाम मोहम्मद, प्रेम प्रकाश प्रजापत, सुखसागर पारीक, अनिल पुरोहित, चेतन चौहान, विनोद पारीक, मनोज कुमार बोहरा, मोहम्मद इकबाल, भजनलाल विश्नोई, अनिल पारीक, रामपाल प्रजापत, उम्मेदसिंह पंवार, कालूराम प्रजापत, शम्मी उल्ला खान, लालचन्द प्रजापत, जगदीश देवड़ा, जाकिर हुसैन बेलिम, गोविन्दसिंह एवं मुकेश टाक इत्यादि पत्रकार मौजूद रहे।

Admin

https://www.mynewsportal.com

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *