टास्कर ‘भारत का पहला हेल्थ केयर मॉल ‘ की झांसी ब्रान्च का भव्य शुभारम्भ

झांसी!
रविवार 27 अप्रेल 25 को शुभम मेडीकेयर ओ.पी.डी. एवं डायग्नोस्टिक सेण्टर एवं टॉस्कर हेल्थ केयर मॉल के संयुक्त तत्वावधान में ओपीडी, डायग्नोस्टिक एवं मेडीकल स्टोर का भव्य शुभारम्भ झाँसी सदर विधायक श्री रवि शर्मा एवं डॉ नरेंद्र
सिंह सेंगर पूर्व प्रधानाचार्य महारानी लक्ष्मीबाई मेडीकल कालेज झांसी द्वारा फीता काटकर किया गया। शुभारम के अवसर पर शुभम मेडीकेयर के संस्थापक श्री शुभम सरावगी एवं टॉस्कर कम्पनी के डायरेक्टर श्री उत्कर्ष कश्यप ब्रांच मैनेजर मोहन शर्मा जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
झाँसी में 24 घन्टे फार्मेसी, मात्र 1/= प्रतिदिन में असीमित स्वास्थ्य सेवायें, निशुल्क डॉक्टर परामर्श, मेंडीसिन पर 25% तक की छूट, सभी प्रकार के लेव टेस्ट पर 50% तक की छूट, सभी आयुर्वेदिक, एलोपैथिक, जेनेरिक, ओ.टी. सी. उत्पाद आदि सेवायें एक ही छत के नीचे उप्लब्ध रहेंगी
डॉक्टर नरेन्द्र सिंह सेंगर जी ने कहा कि सीपरी बाजार क्षेत्र के लोगों के लिये सस्ती एवं अच्छी स्वास्थ्य सेवाये देने हेतु
टास्कर हेल्थ केयर मॉल एवं शुभम मेडीकेयर द्वारा किया गया प्रयास सराहनीय है। नगर विधायक रवि शर्मा द्वारा कहा गया कि इससे पूरे झाँसी के लोगों को एक छत के नीचे स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर सुविधाये मिलेगी एंव लोगो लोगो को धन एव समय की बचत होगी । सभी वर्ग हेतु लाभ दायक रहेगा।
उद्घाटन समारोह में स्थानीय प्रशासन के अधिकारी और उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय पटवारी, शौर्य सरावगी
सुषमा सरावगी ,आयुषी सरावगी , मन मोहन गेड़ा, राजे फिलिप, बृजेश गुप्ता ,भरत सेठ, सुधीर सिंह ,दीपक सिंह ,राजेंद्र खन्ना ,राजेंद्र यादव प्रदीप कंथारिया , यश राय, संचित बंसल ,मुबीन खान, सोहेल खान मोहम्मद जाहिद खान आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
अंत में व्ही एस एस हाउसिंग ग्रुप के चेयरमैन श्री विजय कुमार सरावगी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया