यूपीपीसीएल को हराकर मास्टर ब्लास्टर (झांसी वॉरियर्स) ने जीता कॉर्पोरेट चैलेंजर ट्रॉफी का खिताब

झांसी।रविवार को ग्वालियर रोड स्थित रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकैडमी ग्राउंड पर चल रही कॉर्पोरेट चैलेंजर ट्रॉफी का फाइनल मैच यूपीपीसीएल झांसी व मास्टर ब्लास्टर के बीच खेला गया। जिसमें मास्टर ब्लास्टर ने यूपीपीसीएल झांसी को 3 विकेट से हरा कर खिताब अपने नाम किया।
यूपीपीसीएल झांसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हिमांशु यादव के 61 व सुनील गौतम के 52 रनों की मदद से 20 ओवरों में 143 रन बनाए।
मास्टर ब्लास्टर की ओर से गेंदबाजी करते हुए रवि यादव टांकोरी ने 3 विकेट, रवि कुशवाह ने 2, राजू यादव व राहुल गुप्ता ने 1–1 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मास्टर ब्लास्टर ने 7 गेंद शेष रहते 4 विकेट से मैच जीत लिया। मास्टर ब्लास्टर की ओर से प्रभात यादव ने शानदार 39, रवि यादव टांकोरी ने 18, राजू यादव 17 व रामनारायण ने 16 रनों का योगदान दिया।यूपीपीसीएल झांसी की ओर से गेंदबाजी करते हुए राहुल चौधरी ने 4 विकेट, अतुल कुमार, अनिल पाल व सुनील गौतम ने 1–1 विकेट लिया। मैच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए रवि यादव टांकोरी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मैच के समापन समारोह पर उपस्थित मुख्य अतिथि एआईएफपीडीई के राष्ट्रीय अध्यक्ष इं. आर के त्रिवेदी द्वारा विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द सीरीज व गोल्डन बॉल को राहुल चौधरी और गोल्डन बैट के लिए प्रभात यादव को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में अजय यादव, उत्तम सिंह यादव, विजय प्रकाश, भानु यादव, इं. सुनील गौतम, मनोज यादव, डॉ. देवेंद्र यादव, राकेश साहू, अनिल यादव, बृजेंद्र सिंह, अजय प्रजापति, शिवप्रभात, राहुल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।