अमावस्या पर्व के उपलक्ष्य में श्री हनुमंत दुर्गा शक्ति पीठ पर शर्बत वितरण एवं भक्तों के लिए शीतल पेय जल हेतु वाटर कूलर का शुभारंभ

झाँसी – आवास विकास में स्थित श्री हनुमंत दुर्गा शक्ति पीठ पर अमावस्या पर्व के उपलक्ष्य में शर्बत वितरण एवं भक्तों के लिए शीतल पेय जल हेतु वॉटर कूलर का शुभारंभ हुआ शुभारंभ पर आचार्य मनोज चतुर्वेदी बालव्यास महंत श्री हनुमंत दुर्गा शक्ति पीठ पर वेद मंत्रों के साथ पूजन कराया पूजन अर्चन श्रीमती सरोज रामआसरे गुप्ता ने किया आचार्य बालव्यास जी ने बताया मंदिर पर आज से आने जाने भक्तों के लिए यह शीतल जल की व्यवस्था की गई है इस अवसर पर पं.सियारामशरण चतुर्वेदी,रामजी यादव सभासद,इंजी.जी.पी.चतुर्वेदी, नीबू लाल गुप्ता,के.एम.अग्रवाल, के.के.साहू,अजय नायक,रमेश कुमार नायक,पवन मिश्रा,अमित,बंटी साहू,वीरू कुशवाहा,देवेंद्र गुबरेले,मुन्नालाल आचार्य,दीपेश साहू,जयप्रकाश आर्य सहित आदि लोग उपस्थित रहे।