ट्रेनों और स्टेशनों पर सफाई व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के लिए सुपरवाइजर्स तैनात-जोधपुर मंडल पर स्वच्छता पखवाड़ा जारी

-स्टेशनों पर यात्रियों को किया जागरूक
जोधपुर,25 अप्रेल। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर स्वच्छता अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए रेल प्रशासन ने ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर सुपरवाइजर्स की तैनाती की है।
इसके साथ ही स्वच्छता पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को भी विभिन्न परिसरों में व्यापक साफ सफाई कर यात्रियों को इसके प्रति जागरूक किया गया। इसके लिए रेलवे प्लेटफॉर्म पर रेलकर्मियों ने यात्रियों से गंदगी नहीं फैलाने की अपील की। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत डीआरएम ऑफिस से निकले पुराने कचरे और फाइलों का शुक्रवार को भी निस्तारण जारी रहा।
जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के निर्देश पर चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत ट्रेनों में जहां ऑनबोर्ड हाउस कीपिंग स्टाफ को व्यापक सफाई के लिए पाबंद किया गया है वहीं उनके कार्यों पर निगरानी के लिए ट्रेन कंडक्टर और तैनात सुपरवाइजर को निर्देशित किया गया है जो कोचों में गंदगी की शिकायत मिलने पर उसका सर्वोच्च प्राथमिकता से निस्तारण करेंगे।
डीआरएम त्रिपाठी ने बताया कि इसके अलावा मंडल के प्रमुख और ज्यादा भीड़भाड़ वाले स्टेशनों पर स्वच्छता पर लगातार मोनिटरिंग के लिए सुपरवाइजर्स तैनात किए जा रहे हैं जो स्टेशन अधीक्षक के अधीन कार्यरत रहेंगे।
परिसर स्वच्छता पर दिया जोर
स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जोधपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रॉलियों व स्टालों की सफाई का क्रम शुकवार को भी जारी रहा तथा परिसर स्वच्छता के तहत मंडल रेलवे अस्पताल,मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय,टीटीई विश्रामगृह सहित अन्य कार्यालयों को स्वच्छ बनाने के लिए रंग रोगन के साथ ही उनका सौन्दर्यीकरण भी कराया जा रहा है।