श्रीमद् वल्लभाचार्य जयंती पर भव्य शोभायात्रा का आयोजनहजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में निकली शोभायात्रा,नगर हुआ भक्ति भाव से सराबोर

जोधपुर। वैष्णव सम्प्रदाय के प्रवर्तक, महान संत श्रीमद् वल्लभाचार्य जी की जयंती के पावन अवसर पर गुरुवार शाम को एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन की शुरुआत शाम 5 बजे श्री बड़े दाऊजी मंदिर, हाथी राम का ओड़ा से की गई। शोभायात्रा विभिन्न प्रमुख मार्गों—घंटाघर, सिरे बाजार, आड़ा बाजार—से होती हुई श्री बालकृष्ण लाल जी मंदिर, जूनी मंडी पहुंची, जहां एक भव्य धर्मसभा का आयोजन हुआ।
शोभायात्रा के दौरान पूरे मार्ग में पुष्पवर्षा, आरती एवं जयघोष के साथ श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण और वल्लभाचार्य जी के जयकारों से नगर को गूंजायमान कर दिया।
कार्यक्रम की विशेष शोभा रहे चोपासनी मंदिर के श्री मुकुट महाराज, जिनकी गरिमामयी उपस्थिति ने भक्तों को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। मार्ग के विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं द्वारा पालकी और संतों का स्वागत फूलों की वर्षा और आरती से किया गया।
शोभायात्रा का समापन जूनी मंडी स्थित श्री बालकृष्ण लाल जी मंदिर में धर्मसभा के साथ हुआ, जहां वैष्णवाचार्य विद्वानों ने श्रीमद् वल्लभाचार्य जी के जीवन दर्शन और उनके द्वारा स्थापित पुष्टिमार्ग की महिमा पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के आयोजक रमेश खत्री ने बताया कि शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और नगर का वातावरण वैष्णव भक्ति से सराबोर हो गया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में आध्यात्मिक चेतना और एकता का संदेश देते हैं।