जोधपुर मंडल में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत विशेष सफाई अभियान चलाया गया

जोधपुर, 24 अप्रैल। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल में मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी के निर्देशन में स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है। इस क्रम में मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर विशेष सफाई अभियान चलाए जा रहे हैं।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा ने बताया कि डीआरएम त्रिपाठी के निर्देशानुसार आज जोधपुर रेलवे स्टेशन पर वातानुकूलित (एसी) प्रतीक्षालय एवं गैर-वातानुकूलित (नॉन-एसी) प्रतीक्षालय की गहन सफाई की गई। इसके अतिरिक्त स्टेशन पर स्थित ट्रॉली स्टॉल्स की भी सफाई की गई, जिससे यात्रियों को स्वच्छ एवं सुविधाजनक वातावरण मिल सके।
रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों से भी अपील की गई है कि वे स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें और स्टेशन परिसर को स्वच्छ रखने में सहभागी बनें।