जीनगर समाज ने पहलगाम आतंकी हमले में शहीद नागरिकों को मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि

बालोतरा। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए नृशंस आतंकी हमले में शहीद हुए निर्दोष नागरिकों की स्मृति में जीनगर समाज द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के लोगों ने मोम बत्तियाँ जलाकर शहीदों को नमन किया और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। यह कार्यक्रम जीनगर विकास समिति के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें समिति अध्यक्ष सुरेश चितारा सहित समाज के अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। सभा को संबोधित करते हुए सुरेश चितारा ने इस क्रूरतम आतंकी हमले की तीव्र निंदा की और कहा कि यह हमला केवल निर्दोष नागरिकों पर नहीं, बल्कि यह भारत की सांस्कृतिक विरासत, सामाजिक सौहार्द और पर्यटन उद्योग पर सीधा प्रहार है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि इस हमले के दोषियों और उनके संरक्षण कर्ताओं को शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तार कर कठोरतम दंड दिया जाए। उन्होंने कहा, “देश की अखंडता और नागरिकों की सुरक्षा को बनाए रखने के लिए आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक और सख्त कदम उठाना अब समय की मांग है। धार्मिक स्थलों और पर्यटक क्षेत्रों में सुरक्षा के विशेष उपाय किए जाएं, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। श्रद्धांजलि सभा में समाज के सभी उपस्थित सदस्यों ने एकजुट होकर आतंकवाद के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए सरकार से इस दिशा में ठोस कदम उठाने की अपील की। इस भावुक अवसर पर समिति अध्यक्ष सुरेश चितारा के अलावा जगदीश पंवार, जयंतीलाल सोलंकी, मगराज राठोड़, मांगीलाल चौहान, नेमीचंद चितारा, मदनलाल खत्री, बाबुलाल चौहान, कुंदनमल व्यास, सुखदेव सोनगरा, पृथ्वीराज व्यास, गौतम गोयल, पृथ्वीराज चौहान, भरत सोनगरा, मुकेश राठोड़, अमृत लाल, भेरूलाल व्यास, सुरेश खत्री समेत कई अन्य समाजजन उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि वे आतंकवाद के विरुद्ध देशहित में सदैव एकजुट रहेंगे और शहीदों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे।