ऑटो चालक संजय पोपावत ने दिखाई मानवता, घायल बच्ची की मदद करने पर किया गया सम्मानित

जोधपुर। केन्द्रीय विद्यालय, एयरफोर्स के पास हाल ही में एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना हुई थी, एयरपोर्ट थाना अंतर्गत क्षेत्र में जिसमें एक अनियंत्रित कार ने बच्चों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई थी। इस हादसे का वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हुआ है, जिसमें देखा गया कि एक ऑटो चालक तत्परता और मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए बच्ची की सहायता करता है। ऑटो चालक संजय पोपावत, निवासी सांसी कॉलोनी, रातानाडा, बिना एक पल गंवाए घायल बच्ची को अपनी ऑटो रिक्शा में बैठाकर निकटवर्ती अस्पताल लेकर पहुंचे। संजय न केवल उसे सुरक्षित अस्पताल तक ले गए, बल्कि उपचार के दौरान अस्पताल में भी उसके साथ मौजूद रहे। उनकी तत्परता और संवेदनशीलता के कारण समय पर बच्ची को इलाज मिल सका और उसका जीवन बचाया जा सका।
इस मानवीय कार्य के लिए संजय पोपावत को आज सामाजिक स्तर पर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह का आयोजन विख्यात समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधि अजय सिंह सांसी की अगुवाई में किया गया। उन्होंने बताया कि जब यह घटना उनके संज्ञान में आई, तो उन्होंने स्वयं संजय पोपावत और उनके पूरे परिवार का अभिनंदन करने का निर्णय लिया।
इस अवसर पर प्रसिद्ध भजन सम्राट मुकेश गोमांणी और विख्यात पर्यटन गाइड रोहित भी उपस्थित रहे। मुकेश गोमांणी ने कहा, “ऐसे कर्म ही सच्ची सेवा कहलाते हैं। जब कोई संकट में हो और हम तत्काल उसकी मदद करें, तो वह नर सेवा ही नारायण सेवा बन जाती है। संजय का यह कार्य पूरे समाज के लिए एक प्रेरणा है।”
कार्यक्रम के दौरान संजय पोपावत को प्रशंसा-पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। गाइड रोहित ने कहा कि समाज में ऐसे जागरूक और साहसी नागरिकों की आवश्यकता है, जो बिना किसी स्वार्थ के दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहें।