बेलगाम दौड़ रहे वाहन चालकों के विरुद्ध मोबाइल मजिस्ट्रेट का औचक अभियान-सिटी बसों सहित सौ से भी अधिक वाहनों के कटे चालान,तीन वाहन सीज

जोधपुर,24 अप्रेल। शहर में बेलगाम और ओवरलोड दौड़ रही सिटी बसों व अन्य वाहनों की गति पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से मोबाइल मजिस्ट्रेट दिलीप चौधरी ने अभियान चलाकर गुरुवार को सौ से भी अधिक सिटी बसों व अन्य वाहनों का चालान कराया।
शहर के मुख्य मार्गों पर यातायात व्यवस्था खराब होने और वाहनों के नो पार्किंग जोन में खड़े करने की लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए मोबाइल मजिस्ट्रेट दिलीप चौधरी ने अपनी टीम के साथ रेलवे स्टेशन क्षेत्र,महात्मा गांधी अस्पताल रोड़, सोजती गेट, जालोरीगेट , शनिश्चर जी का थान व चौपासनी रोड़ पर अचानक कार्यवाही शुरू की तथा इस दौरान सौ से भी अधिक वाहनों के चालान किए गए।
मोबाइल मजिस्ट्रेट की यकायक की गई कार्यवाही से सिटी बस संचालकों में हड़कंप मच गया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर तीन वाहन सीज किए गए। चालान के दौरान वाहन चालकों व सिटी बस चालकों को यातायात नियमों की सख्ती से पालना करने के निर्देश दिए गए।
मोबाइल मजिस्ट्रेट ने यातयात पुलिस के अधिकारियों को मौके पर बुलवाकर अनियंत्रित गति से वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। इस दौरान रीडर रूपदान चारण,सीआई रामसिंह चरण व हेड कांस्टेबल तरुण विश्नोई भी मोबाइल मजिस्ट्रेट के साथ रहे।