रुप नगर साई धाम में श्री कृष्ण रूखमणि विवाह में झूमे श्रद्धालु

मीरा बाई ने कहां भगवान श्री कृष्ण ही मेरे लिए योग्य पति हैं :- बाल संत सच्चिदानंद महाराज
जोधपुर, पाल रोड स्थिति रुप नगर साईं धाम मन्दिर में श्री मदभागवत कथा चल रही है । रामेश्वर सोनी ने बताया कि भागवत कथा स्मृतिशेष श्री किशोर अग्रवाल की पावन स्मृति में की जा रही है । कथा वाचन आदि वृंदावन धाम काम्यवन कनवाडा से आए हुए बाल संत श्री सच्चिदानंद महाराज के मुखारबिन श्रवण पान करवाया जा रहा है ।कथा वाचक बाल संत श्री सच्चिदानंद महाराज ने कहा कि रुक्मणि भगवान की माया के समान थीं, रुक्मणि ने मन ही मन यह निश्चित कर लिया था कि भगवान श्री कृष्ण ही मेरे लिए योग्य पति हैं लेकिन रुक्मिणी का भाई रूकमी श्रीकृष्ण से द्वेष रखता था इससे उसने उस विवाह को रोक कर, शिशुपाल को रुक्मिणी का पति बनाने का निश्चय किया, इससे रुक्मिणी को दुःख हुआ। छठा दिन श्री उद्धव गोपी संवाद और अनेक लीलाओं का वर्णन किया और श्री कृष्ण रूखमणि विवाह हुआ झांकी दर्शन और पुजन किया गया । माताओं बहनों में झलका उत्साह, वहीं राधे कृष्ण भजनों पर माताओं बहनों ने जमकर नृत्य किया श्री कृष्ण रूखमणि की जय कारो से गुंज उठा प्रांगण । इस अवसर पर आयोजक हर्षवरूप अग्रवाल, सुरज, विशाल, नूपुर बंसल, रानू गणेश अग्रवाल, रीना उमेश अग्रवाल परिवार सहित हजारों भक्त मौजूद रहे ।